भगवान श्री सांवलिया सेठ का खोला भंडार

in #chittorgarh2 years ago

IMG-20220529-WA0000.jpgसांवलियाजी- मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया। प्रति माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला जाता है।IMG_20220529_122516.jpg इसी क्रम में रविवार को कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के पावन पर्व पर भगवान श्री सांवलिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया। भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोलने के दौरान चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर व मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीतेश श्री मालवीय, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य ममतेश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, संजय कुमार मण्डोवरा, श्रीलाल कुलमी, शंभू लाल सुथार, भेरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच, केशियर नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, संपदा प्रभारी कालू लाल तेली, संस्थापन प्रभारी लेहरी लाल गाडरी, सुरक्षा प्रभारी राम सिंह राठौड़, मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया।IMG_20220529_124153.jpg भगवान श्री सांवलिया सेठ के बंदर से प्राप्त राशि की गणना मंदिर परिसर में स्थित हाॅल में सार्वजनिक रूप से की गणना की जा रही है। प्रतिमाह भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से करोड़ों रुपए की राशि प्राप्त होती है।