तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा का हुआ समापन

in #chittorgarh2 years ago

सांवलियाजी- मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा का हवन यज्ञ कर समापन किया गया। श्री सांवलिया सेठ भागवत धर्म जागृति समिति शेरपुर मध्य प्रदेश के द्वारा भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में यह तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा का आयोजन किया गया। भगवान श्री सांवलिया सेठ मंदिर सिंह द्वार के सामने स्थित मीरा रंगमंच डोम परिसर में इस कथा का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा का समापन शुक्रवार हवन यज्ञ तथा भगवान श्री सांवलिया सेठ के छप्पन भोग लगाकर किया जाएगा। कथावाचक शेरपुर मध्य प्रदेश के क्रांतिकारी प्रवक्ता पंडित मनोज कश्यप ने श्रोताओं को नानी बाई रो मायरो की कथा श्रवण करवाई गई। गुरुवार सुबह सांवलियाजी कस्बे में विशाल प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी भगवान श्री सांवलिया सेठ मंदिर सिंह द्वार से प्रारंभ होकर कुरेठा नाका चौराहा, होली चोक, कबूतरखाना चौराहा, ब्रह्मपुरी मोहल्ला, सदर बाजार, नंद निकेतन धर्मशाला, यशोदा विहार धर्मशाला चोक में पहुंचकर सम्पन्न हुई। प्रभातफेरी में श्रृद्धालु हरि नाम संकीर्तन करते हुए नाचते गाते हुए चल रहे थे। IMG_20220526_165541.jpgआयोजक श्री सांवलिया सेठ के पुजारी चुन्नी दास वैष्णव ने बताया कि यह कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई। IMG_20220526_164346.jpg