नरेगा संविदा कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

in #chittorgarh2 years ago

सांवलियाजी- महात्मा गांधी नरेगा योजना में काम कर रहे संविदा कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर अपना आंदोलन 16 दिन भी लगातार जारी रखा है। यहां पंचायत समिति परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभा भवन के बाहर नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में स्थानीय ब्लाक के मनरेगा संविदा कर्मी कार्य का बहिष्कार कर धरने पर बैठे हैं। यह धरना प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष चांदमल खटीक के नेतृत्व में किया जा रहा है जिसे सरपंच संघ ने भी समर्थन दिया है। सोमवार को पूर्व प्रधान मुकेश खटीक ने भी इनके साथ बैठकर सरकार से इन कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण की मांग की। महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ के प्रदेश आव्हान पर चल रहे इस धरना प्रदर्शन में नरेगा के कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्राम रोजगार सहायक आदि धरने पर बैठे। इस दौरान कार्मिक संघ के अध्यक्ष चांद मल खटीक के साथ अशोक चौधरी, निर्भय Screenshot_20220523-231454.jpgसिंह, घनश्याम शर्मा सहित अन्य कार्मिक धरने पर बैठे।