आचार्य ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित

in #chittorgarh2 years ago

सांवलियाजी-राजस्थान- अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला पुष्कर में आचार्य ब्राह्मण समाज की आम मीटिंग का आयोजन संपन्न। प्राप्त जानकारी के अनुसारIMG-20220518-WA0071.jpg पुष्कर में अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में समाज की आम मीटिंग का आयोजन कई ऐतिहासिक निर्णय के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां गायत्री वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भंवर लाल आचार्य ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच गणेश लाल रोपा, विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मशाला के अध्यक्ष गजेंद्र आचार्य एवं पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान आचार्य समाज सेवा संघ समिति के प्रदेश अध्यक्ष देवकिशन आचार्य थे। मीटिंग के दौरान उपस्थित कई समाज के गुणी जनों के द्वारा धर्मशाला के हित एवं समाज हित में अपने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें विशेष करके पुष्कर में समाज की धर्मशाला की आय को बढ़ाने, धर्मशाला में सीसीटीवी कैमरे लगाने, 50 हजार से अधिक के कार्य टेंडर पद्धति के द्वारा कराए जाने, धर्मशाला के आय और व्यय का ब्यौरा प्रत्येक माह की अंतिम तारीख तक समाज के व्हाट्सएप ग्रुप पर अवगत कराने के सुजाव दिए। धर्मशाला के कार्यकारिणी में किसी भी पद पर कोई भी व्यक्ति दूसरी बार पद पर आसीन नहीं रहेगा तथा समाज में पक्ष विपक्ष एवं गुटबाजी को खत्म करके समाज हित सर्वोपरी की भावना से आपसी समन्वय स्थापित करने पर विशेष बल दिया गया। धर्मशाला समिति के 2 वर्ष पूर्ण हो जाने पर इसी वर्ष वैशाखी पूर्णिमा को पुनः नए अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाना था परंतु आचार्य समाज की सहमति से सेवा संघ के अध्यक्ष देवकिशन आचार्य के आवाहन पर समाज के द्वारा वर्तमान धर्मशाला अध्यक्ष गजेंद्र आचार्य खींवसर को 1 वर्ष का कार्यकाल आगे बढ़ाते हुए अध्यक्ष पद पर बने रहने एवं आगामी चुनाव वर्ष 2023 बैसाखी पूर्णिमा पर कराए जाने पर सहमति बनी। इसलिए यह चुनाव इस वर्ष नहीं करा आगामी वर्ष में कराया जाएगा। ईसी के साथ धर्मशाला के संविधान में संशोधन करने के लिए संविधान संशोधन समिति का गठन किया गया। जो आगामी 6 माह में संविधान संशोधन करके नियमों को लागू कराने का कार्य करेगी। इसके लिए अति शीघ्र एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसकी सूचना संविधान संशोधन समिति को प्रदान की जाएगी। आम सभा के दौरान जोधपुर के दीपक आचार्य , सुरेश उर्फ पप्सा ने समाज की धर्मशाला पुष्कर में एक कमरे को ₹5 लाख रुपए तक खर्च कर मॉडिफाई कराने की घोषणा की। सभा की समाप्ति पर समाज के सभी पदाधिकारियों के द्वारा गजेंद्र आचार्य खींवसर को माला पहनाकर के शुभकामनाएं देते हुए सभा का समापन किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार, विष्णु कुमार ओम प्रकाश शर्मा जयपुर, राधाकिशन, लच्छू काका, एडवोकेट ज्ञान प्रकाश बीकानेर, पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष स्वरूप बाड़मेर, शिव महाजन, चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष दुर्गाशंकर, सुरेश चंद्र आचार्य भादसोड़ा, बाबूलाल भावलिया, सोहनलाल सिंगपुर, रामगोपाल, राधेश्याम, मनोज कुमार भीलवाड़ा, अजमेर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, देवकिशन काछोला, उदयपुर जिला अध्यक्ष नेमीचंद, रमेश कुमार, विष्णु कुमार, लक्ष्मी लाल, सुरेश सरवाड़, राजसमंद जिला अध्यक्ष जसवंत, पाली जिला अध्यक्ष महेश बागड़ी, शिवराम केकड़ी, दिलीप कुमार जोधपुर सहित राजस्थान के कई जिलो से समाज के गणमान्य उपस्थित थे।IMG-20220518-WA0079.jpgIMG-20220518-WA0079.jpg

Sort:  

Good job

Thank you