श्री सांवलियाजी वैदिक पाठशाला के 21 बटुकों का करवाया यज्ञोपवीत संस्कार

in #chittorgarh2 years ago

सांवलियाजी मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के द्वारा संचालित वैदिक पाठशाला में प्रवेश के लिए 21 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार करवाया गया। वैदिक परंपरा के अनुसार गुरुकुल में प्रवेश से पूर्व बटुक को यज्ञोपवित धारण करते हुए गुरुकुल में अध्ययन प्रारंभ करवाया जाता है। इसी क्रम मेंScreenshot_20220523-081952.jpg श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के द्वारा संचालित श्री सांवलियाजी वैदिक पाठशाला के 21 बटुकों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञोपवीत संस्कार करवा कर यज्ञोपवित धारण करवाई गई। भगवान श्री सांवलिया सेठ मंदिर सिंह द्वार के सामने स्थित मीरा रंगमंच डोम परिसर में यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। यज्ञोपवीत संस्कार के मुख्य वक्ता विश्व वेद संस्थान दिल्ली के हरिशंकर थे। मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुर संस्कृत संभागीय अधिकारी डॉ. कमल चोटिया मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य अशोक कुमार शर्मा, भारत संस्कृत परिषद जयपुर के अविनाश गौड, भीलवाड़ा के शिवराज मौजूद थे। यह यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम वैदिक पाठशाला के प्राचार्य सुशील कुमार मिश्रा, पूर्णेन्दु मिश्रा, निर्मल, अश्विनी मिश्रा, संजीव उपाध्याय, पवन शर्मा, आदित्य भारद्वाज के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। इस यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में यज्ञोपवीत धारण करने वाले बटुकों ने यज्ञोपवीत धारण करने के बाद अपने माता पिता से वैदिक परंपरा के अनुसार भिक्षा ग्रहण की।