अनामिका आत्महत्या प्रकरण में कारण तक नहीं पहुंच पाई पुलिस, लैपटॉप और मोबाइल ही खोलेगा राज

चित्तौड़गढ़।

शहर के इनाणी रेजीडेंसी में एक युवती द्वारा फंदे पर झूलने के मामले में पुलिस तीसरे दिन भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। पुलिस की नजर अब उसके फोन और लैपटॉप पर है। इनके जरिए ही उसकी आत्महत्या की गुत्थी सुलझ सकती है । अब तक की पूछताछ में आत्महत्या के कारणों के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई । ऐसे में उसके मोबाइल और लैपटॉप सी पुलिस की उम्मीदों का आधार है लेकिन उनके लॉक होने के कारण फिलहाल पुलिस अन्य पहलुओं सभी मामले को देख रही है। हालांकि पुलिस ने शहर के कुछ एक्सपर्ट्स की मदद ली लेकिन mobile aur laptop लॉक के कारण डेटा डिलीट होने की आशंका मे किसी प्रकार की रिस्क लेने के मूड में नहीं है क्योंकि डेटा ही पुलिस को उसके फंदे पर झूलने के कारणों तक पहुंचा सकते हैं। मौके पर उसके दो मोबाइल पाए गए जिनमें से एक एप्पल कंपनी का है जिसका लॉक तोड़ना टेढ़ी खीर है वही दूसरा फोन और लैपटॉप भी लाक है। ऐसे में पुलिस अब इनकी एफ एस एल कराने की तैयारी कर रही हैl जहां तक डिप्रेशन की बात है परिजनों ने इससे इनकार किया हैl पुलिस को बताया गया कि आत्महत्या से पहले उसने घर के साथ-साथ उसके साथी कर्मचारियों से हमेशा की तरह बातचीत की। उससे नहीं लगता कि वह किसी प्रकार के तनाव में थी। अब अचानक ऐसा कौन सा कारण उपजा, पूरा राज मोबाइल और लैपटॉप से ही खुल पाएगा। गौरतलब है कि 9 मार्च को उदयपुर निवासी 22 वर्षीय अनामिका पुत्री कालिका दत्त व्यास रेजीडेंसी के तीसरे फ्लोर पर अपने फ्लैट में फंदे से झूलती मिली थी। वह यहां एक निजी बैंक की कलेक्शन शाखा में काम कर रही थी।
IMG-20230311-WA0025.jpg

Sort:  

Plz help me

Plz like my post

Sorry time nahi hota mara pass

🙏🙏plz