सरसों की फसल के बीच में अफीम की अवैध खेती, वृद्ध काश्तकार गिरफ्तार

सरसों की फसल के बीच में अफीम की अवैध खेती, वृद्ध काश्तकार गिरफ्तार

दो आरी खेत में लहलहा रही थी अफीम की फसल

चित्तौड़गढ़।

जिले में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने अफीम की अरेबिक खेती का भंडाफोड़ किया । विजयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सरसों की फसल के बीच अफीम की खेती करते एक वृद्ध को दबोचा। मौके पर करीब 2 आरी खेत में अफीम की अवैध खेती होना पाया गया । पुलिस ने अफीम के पौधे उखड़ जाए जो करीब 3000 निकलेl जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत विजयपुर पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर गंगरार के पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह के सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया । सूचना पर थाना प्रभारी हमेरलाल के नेतृत्व में सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुरेश गिरी, हीरालाल, हेड कांस्टेबल शंकर सिंह, कांस्टेबल राहुल, रामधन, ओकार तथा सतीश कुमार की टीम गठित की गई। सूचना पुख्ता थी, ऐसे में वेट मशीन के अन्य आवश्यक उपकरण साथ ले जाए गए। टीम सूचना के मुताबिक कंवर जी का खेड़ा मुख्य मार्ग से एक कच्चे रास्ते पर पहुंची जहां सरसों की फसल के बीच अफीम के पौधे नजर आए। पुलिस टीम खेत में पहुंची तो गांव का ही 60 वर्षीय रतन पुत्र मांगू जटिया रखवाली करते मिला। मौके पर अफीम के डोडे में चीरा लगाने के उपकरण भी मिले। पूछताछ में उसने खुद का ही खेत होना बताया। लेकिन जब नारकोटिक्स विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले अनुज्ञा पत्र के बारे में पूछा गया तो उसने इंकार कर दिया। मौके पर करीब 2 आरी खेत में अफीम की फसल पाई गई। जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार अफीम के पौधे उखाड़े गए जोकि 3000 हुए जिनका वजन 333 किलो 550 ग्राम निकला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट धारा 8/ 18 के तहत मामला दर्ज कर रतन जटिया को गिरफ्तार कर लियाl उसके अवैध तरीके से खेती करने के पीछे और कौन लोग थे, इसका भी पता लगाया जा रहा हैl
IMG-20230302-WA0047.jpg