किसानों का मनोबल गिराने में लगे है कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर

नरेन्द्र सेठिया जिला चितौडगढ
19/8/2022

थोथी लोकप्रियता हासिल करने के लिए किसानों को पैसे देने की बात कहकर किसानों का मनोबल गिराने में लगे है कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर

विधानसभा क्षेत्र के भूपालसागर कपासन धमाणा तालाब में बनास का पानी लाने को लेकर राजसमंद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा सिंदेसर बामनिया कला भवानी शंकर नंदवाना केनाल के उद्गम स्थल जोकि खातेदारी जमीन में होने से किसानों ने पूर्व में इसको भर दिया था जिस पर पर संज्ञान लेते हुए सहकारिता मंत्री आंजना ने 27 दिसंबर 2021 को किसानों से समझाइश कर कैनाल को खुलवाया इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा लगातार पांच दिन एवं रात्रि कड़ी मशक्कत कर कैनाल को पुन पूर्व की स्थिति में बहाल किया रात दिन जेसीबी पोकलैंड मशीन चलाकर केनाल को खुलवाया गया परंतु गत दिनों क्षेत्रीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर रेलमगरा पहुंचे वह किसानों का मनोबल गिराने वह बदनाम करने के उद्देश्य से 1 लाख मुआवजा देने की बात कही परंतु किसानों को एक भी रुपया नहीं दिया गया
किसान नेता लोकेश जाट धमाणा ने बताया कि वहां के क्षेत्रीय किसानों ने कहां की पानी का क्या महत्व होता है यह किसान ही जानता है परंतु विधायक हमारे द्वारा किए गए सहयोग को पैसों के दम पर तोड़ना चाहते हैं जो कि गलत है हमने 1 रुपया किसी से नहीं लिया और विधायक ने हमारा पैसों के लेनदेन संबंधी अपमान किया है अगर किसी को दिया हो तो हम वह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं हम किसानों को विधायक द्वारा बदनाम किया जा रहा है जो विधायक की किसानों के प्रति गलत मानसिकता को दर्शाता हे
जहां से नंदवाना फीडर की शुरुआत होती है और जहां विवाद चल रहा है वहां के किसान खुद मौके पर आए और बोला कि ना तो हमने 1 रुपया लिया और न लेना चाहते हैं
मौके पर के किसानों को प्रधान भेरूलाल चौधरी ने सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना के निर्देशानुसार आश्वस्त किया कि डीएमएफटी मद से फीडर के दूसरी ओर स्थित किसानों की जमीन पर आने जाने हेतु पुलिया निर्माण आगामी वर्ष में करवा दिया जाएगा इस हेतु मैं प्रयासरत हूं

Sort:  

Please like my news

All news like done