551 तेले तप के तपस्वीओ ने किए एक साथ पारणे

नरेन्द्र सेठिया जिला चितौडगढ
7/9/2022
8094741511

फोटों

भव्य पारणा महोत्सव 2022 का आयोजन हुआ पूर्ण

551 तेले तप के तपस्वीओ ने किए एक साथ पारणेIMG-20220907-WA0121.jpg

2 मास खमण रहे गतिमान

डूंगला:- दिवाकर नगरी डूंगला में पूज्य गुरुदेव प्रवचन भास्कर युवा हृदय सम्राट श्री केशव मुनि जी महाराज साहब एवं सेवाभावी श्री चक्षु मुनि जी महाराज सा की प्रेरणा से गुरुदेव श्री धर्म मुनि जी मा:सा:के जन्मदिन के उपलक्ष में एक भव्य तेले तप का आयोजन हुआ पूर्ण डूंगला श्री संघ में इतिहास में पहली बार एक साथ 551 से अधिक तेले तप का पारणा एक साथ हुआ साथ ही चतुर्मास के दौरान विभिन्न तपस्या जो चल रही है 20 से 25 अट्ठाइयो का पारणा भी साथ में हुआ श्री संघ में 2 मासखमण चल रहें हैं जिनमें लक्ष्मी बाई मेहता के 30 की तपस्या चल रही है एवं सुरभि तातेड पुत्री राजेश तातेड के तपस्या का 22 वा दिन चल रहा है सभी तपसवियो के हर्ष का कोई ठिकाना नहीं है पूज्य गुरुदेव प्रवचन भास्कर श्री केशव मुनि जी की प्रेरणा से यह सब तपस्या का कार्यक्रम संपन्न हुआ यह सभी तपस्या पूज्य गुरुदेव लोह पुरुष संथारा विशेषक छोटे जैन दिवाकर श्री धर्म मुनि जी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष में की गई है सभी तपस्वीयो के सामूहिक पारणे के दुर्लभ दर्शन का आसपास के सभी श्री संघों को लाभ मिला पूज्य गुरुदेव श्री केशव मुनि जी ने कहा कि यह सब गुरुदेव की कृपा से हो रहा है बाहर से पधारे चित्तौड़ संघ के अध्यक्ष निंबाड़ा संघ के अध्यक्ष बड़ी सादड़ी संघ के अध्यक्ष एवं मंगलवार संघ के अध्यक्ष सभी ने डूंगला श्री संघ की भूरी भूरी प्रशंसा की और संत मंडल को अपने संघों में पधारने का आग्रह किया डूंगला श्री संघ के अध्यक्ष शांतिलाल मेहता संघ मंत्री कनक मल दक ने सभी तपस्वी यों की साता पूछते हुए बाहर से पधारे मेहमानों का स्वागत सत्कार किया और कहा कि यह चातुर्मास हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है बुधवार को इस महोत्सव में चित्तौड़ निंबाहेड़ा मंगलवाड बिलोदा बड़ी सादड़ी मंदसौर भीलवाड़ा एव राजस्थान के अन्य शहरों, दिल्ली, हरियाणा,MP , गुजरात से भी अनेक श्रावक श्रार्विकाए तपसीवियो की अनुमोदना करने पहुंचे इस तेले तप के भव्य आयोजन में युवा साथियों ने भी अपना पूर्ण योगदान दिया स्वयं के तेले होते हुए भी उन्होंने पहले तेले तप के तपस्वीयों को पारणा करवाया चेतन दक, अरविंद नागोरी, मनीष नागोरी, विनोद दक, कुशल जारोली, पुखराज दक, दिलीप दक, सुशील तातेड पुष्पेंद्र पितलिया, सुनील दक, महावीर गांग, मनीष गांग, मनीष दाणी, दिलीप मोगरा, अजीत जारोली, महावीर दक, गोल्डी दाणी, नवीन दक, रोनक मोगरा, अमित मोगरा, राजेश मेहता, बबलू नलवाया, आदि युवा साथियों ने पूर्ण सहयोग दिया कुंदन मल, राजमल, विजय राज, प्रकाश, कोमल सिंह, अशोक एवं समस्त मेहता परिवार ने पारणे का लाभ लिया श्री संघ डूंगला की ओर से सभी तपस्वीओं को गिफ्ट वितरण किया गया कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गौतम दक विधायक ललित ओस्तवाल राकेश कोठारी एवं आसपास के सभी श्री संघो के अध्यक्षों ने भाग लिया।IMG-20220907-WA0119.jpgIMG-20220907-WA0123.jpg

Sort:  

Please like the news, also comment, increase the voting power, support each other, increase the value of the coin,