हिंदुस्तान जिंक से घोसुंडा डैम के नीचे बड़ी पुलिया निर्माण कराने की मांग की।

नरेन्द्र सेठिया जिला चितौडगढ
18/8/2022
9929686822

फोटो

खबर भादसोड़ा से ग्राम पंचायत कंथारिया के द्वारा हिंदुस्तान जिंक से घोसुंडा डैम के नीचे बड़ी पुलिया निर्माण कराने की मांग की।IMG-20220818-WA0153.jpg

प्राप्त जानकारी के अनुसार भदेसर उपखंड के ग्राम पंचायत कंथारिया के द्वारा घोसुंडा डैम के नीचे नई पुलिया निर्माण कराने की मांग को लेकर के हिंदुस्तान जिंक के लोकेशन हेड को ज्ञापन दिया। ग्राम पंचायत कंथारिया के सरपंच शांति बाई जाट, पूर्व सरपंच कालूराम जाट एवं क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग के अनुसार हिंदुस्तान जिंक के निर्माण के बाद 2004 में डैम के नीचे एक छोटी पुलिया का जिंक के द्वारा निर्माण किया गया। जिससे लोगों का जिला हेडक्वार्टर आना जाना होता रहा परंतु यह पुलिया अब अत्यंत छोटी होने के कारण डेमके ओवर फ्लो होने के बाद शनै शनै पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अब इस पुलिया से गुजरना खतरे से खाली नहीं है तथा इस क्षेत्र के लोगों को सब्जी मंडी, दूध डेयरी, विद्यालय, तहसील कार्यालय, उपखंड कार्यालय, जिला अस्पताल आदि आवश्यक सेवाओं के लिए जिला मुख्यालय पर जाने का एकमात्र रास्ता होने के कारण ग्रामीणों ने अति शीघ्र क्षतिग्रस्त पुलिया को बड़ा कर नवीन पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है। इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण आसपास के क्षेत्रों के लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो रहा है। तथा खतरे से खाली नहीं है। बांध के ओवर फ्लो होने के बाद इस पुलिया पर किसी का होकर गुजरना किसी हादसे को निमंत्रण दे रहा है। अभी हाल ही में हिंदुस्तान जिंक की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो चुका है जिसमें तीन चार लोगों की जान गई है। इस पुलिया पर भी कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि यह पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।IMG-20220818-WA0163.jpg