चुनाव अधिकारी ने तारीख से पहले निर्विरोध चुनाव करा दी है

जिला चितौडगढ
9/9/2022
8094741511
नरेन्द्र सेठिया

फोटों

सरकारी समिति के चुनाव निरस्त कराने की मांग

खबर भादसोड़ा क्षैत्र ग्राम पंचायत लेसवा के सहकारी समिति संचालक के मंडल के चुनाव को लेकर मामला गरमा गया जहां चुनाव अधिकारी रमेश चन्द्र जागेटिया ने ग्रामीणों को चुनाव की आवेदन की तारीख 11 सितंबर को बताई गई और चुनाव कराने की तारीख 20 सितंबर की बताई गई और चुनाव अधिकारी ने ही सहकारी समिति में उनके मिलने वालों को व पूर्व अध्यक्ष कालू सिंह को बुलाकर 8 सितंबर को ही निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया जिसमें 12 व्यक्तियों ने आवेदन किए साथ ही वहां के ग्रामीणों को अंधेरे में रखकर निर्वाचन अधिकारी ने अध्यक्ष को निर्विरोध चुन लिया गया जैसे ही इस मामले की जानकारी वहां के ग्रामीणों को इस मामले की जानकारी मिलते ही सहकारी समिति के बहार
आस पास के ग्रामीण काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे होने लगे और वहां नारेबाजी करने लग गए माहौल गरमाता देखकर इस मामले की सूचना भादसोड़ा थाना अधिकारी को इसकी सूचना दी गई जहां पर पुलिस के दो जवान लगा गया जिसमें रामफुल व शिवलाल जाट कांस्टेबलों को लगाया गया जबकि राज्य सरकार की गाइडलाइन व्यक्ति आठवीं पढ़ा लिखा होना चाहिए परंतु कई व्यक्तियों ने तो आठवीं पास भी नहीं है फिर भी सरकारी समिति में अपने आवेदन जमा करा चुके थे और उपाध्यक्ष के लिए शनि महाराज मंदिर कैलाश पुजारी के चार संतान की अनापत्ति दर्ज करवाई गई जबकि अधिकारी रमेश चंद्र जागेटिया व व्यवस्थापक ने ग्रामीणों को अंधेरे में रखकर 8 सितंबर को ही निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया जहां जहां सहकारी समिति के बहार लिस्ट को सार्वजनिक स्थान पर या समिति के बाहर ना लिस्ट नही लगाई गई ग्रामीणों ने चुनाव अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सरकारी समिति संचालक मण्डल के सदस्यों के चुनाव निरस्त करने की मांग की मोखमपुरा के देवीलाल जाट ने इस मामले की जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को मोबाइल पर जानकारी से अवगत कराया व इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जेतपुरा ने चुनाव अधिकारी को भी साफ शब्दो में कहा कि मोबाइल पर चुनाव अधिकारी को लेकर साफ साफ शब्दों में कह दिया है कि चुनाव में किसी प्रकार की धांधली एवं वोटिंग के माध्यम से चुनाव कराया जाए इस मौके पर देवी लाल जाट शंभूलाल जाट रतन लाल जाट माधु लाल जाट भगवान लाल जाट रतन लाल जाट हीरालाल शंकर लाल रतन लाल रामेश्वर लाल राम राम रामेश्वर लक्ष्मीबाई माधुलाल रतन लाल शंकर लाल रतनलाल ग्रामीण उपस्थित थे