सदर पुलिस थाने में ₹60 लाख का किराया बकाया, वसूली के लिए जिला प्रमुख धाकड़ का थाने में धरना

in #chittorgarh2 years ago

चित्तौड़गढ़

सदर पुलिस थाना जिला परिषद की जमीन पर किराए पर चल रहा है। किराया राशि वसूली के लिए जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़ आज फिर थाना पहुंच गए और वहां राशि की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि जब तक कोई सेटलमेंट 20220607_122958.jpgनहीं हो जाता वह धरने से नहीं उठेंगे। इसे लेकर जिला पुलिस भी टेंशन में आ गई है। फिलहाल मौके पर पुलिस उपाधीक्षक बुधराज तक सीआई हरेंद्र सिंह सोढा सही पर पुलिस बल मौके पर तैनात है। करीब 10:00 बजे बाद जिला प्रमुख डॉक्टर धाकड़ निंबाहेड़ा रोड स्थित पुलिस थाना पहुंचे जहां पहले से ही पुलिस उपाधीक्षक और सीआई मौके पर थे जिला प्रमुख ने अपनी गाड़ी अंदर ले जाना चाहा लेकिन वहां पहले से ही पुलिस की गाड़ी खड़ी थी ऐसे में उन्होंने भी अपनी गाड़ी को प्रवेश द्वार पर ही खड़ा कर दिया जब जिला परिषद की गाड़ी अंदर नहीं जा पाई तो अपनी जमीन बताते हुए जिला प्रमुख मुख्य गेट पर ही धरने पर बैठ गए उनका कहना था कि पिछले 12 साल से पुलिस थाना हमारी जमीन पर चल रहा है और पुलिस विभाग ने तो उसका किराया दे रहा है और ना ही इसे खाली कर रहा है। बतौर किराया ₹600000 बकाया चल रहा है इसमें से यदि पुलिस विभाग ₹1000000 भी दे दे तो वह सेटलमेंट को तैयार हैl पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में उच्चाधिकारियों से बातचीत कर समाधान निकालने की बात कहीl फिलहाल जिला प्रमुख कड़ी धूप में खुले में ही गेट पर धरने पर बैठे थेl उनके साथ कुछ समर्थक भी पुलिस थाना पहुंचेl जिला प्रमुख ने कहा कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता वह धरना जारी रखेंगेl