आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा, सात गिरफ्तार, पार्षद निकला सरगना

in #chittorgarh2 years ago

चितौड़गढ़

जिला पुलिस ने कपासन में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आईपीएल पर दाव लगाते 7 जनों को गिरफ्तार कियाl इस पूरे खेल का सरगना कपासन नगर पालिका का पार्षद बालमुकुंद ईनानी को माना गया है। पुलिस में सट्टे के साथ-साथ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के अनुसार पार्षद बालमुकुंद द्वारा मोबाइल ऐप पर अन्य लोगों की आईडी बनाकर आंकड़ों में फेरबदल कर फायदा उठाने की शिकायत आ रही थी। यह पूरा गोरख धंधा कुछ लोगों के जरिए चलाए जाने की सूचना के बाद धमाणा रोड पर सट्टा की सूचना आई। थाना प्रभारी फूलचंद टेलर के सुपरविजन में एक विशेष टीम मौके पर भेजी गई और बताई गई कार को चारों ओर से घेरकर कार सवार कपासन निवासी जगदीश कुम्हार, देवी लाल सालवी, करण कुमावत, सावा निवासी नीरज पुत्र लोभ चंद्र जाट, सांवरिया कॉलोनी कपासन निवासी रवि राव पुत्र शिव शंकर राव, दोवनी गांव निवासी रवि पुत्र भूपेंद्र शर्मा तथा गंगरार निवासी मनीष कुमार पुत्र राकेश कुमार पांडे को दबोचा। कार से दो लैपटॉप, 20 मोबाइल, एक कार, लाखों के हिसाब के साथ रजिस्टर तथा एक डायरी ₹48700 बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार बालमुकुंद ऑनलाइन एप पर अन्य लोगों की आईडी से अपना यह गोरखधंधा कर रहा था जिसमें यह आंकड़ों को ऊंचा नीचा कर सट्टा लगाने वालों को नुकसान पहुंचा रहा था। मामले की जांच गंगरार थाना प्रभारी शिवलाल मीणा को सौंपी गई है।IMG-20220530-WA0035.jpg