एमएलए बिधूड़ी भी गहलोत पर गरजे, बोले- रीट की कराते जांच तो मंत्री तक पहुंचती आंच

in #chittorgarh2 years ago

चित्तौड़गढ़।

राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का खेमा अपनी अहमियत बताने में जुटा है जिसमें बेगूंं विधायक राजेंद्र बिधूड़ी भी शामिल हो गए। अक्सर अपने बयानों को लेकर विवाद में रहने वाले राजेंद्र बिधूड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उन्होंने खुलकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर शब्द बाण चलाए। पारसोली हॉस्पिटल के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बेगूंं विधायक पारसोली पुलिस थाने से डोडा चूरा चोरी होने के मामले में मुखर होते हुए मुख्यमंत्री को आडे हाथ लेने से भी नहीं चूके। बोले मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ गहलोत गृहमंत्री का भी काम संभाल रहे हैं। ऐसे में पूरा स्टाफ हटाया जाना चाहिए था । गत दिनों रीट परीक्षा के मामले में मुख्यमंत्री को पत्र भेजे जाने का हवाला देते हुए
बिधूड़ी ने रीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि रीट की परीक्षा की जांच तो आपने नहीं करवाई क्योंकि इसमें एक मंत्री जेल चला जाता । मैं तो चाहता हूं कि रीट की बजाय पारसोली थाने से डोडा चोरी के मामले की सीबीआई से जांच करवा लेते। उन्होंने चुटकी ली कि जिस थाने से डोडा चूरा चोरी हो सकता है उससे भला आम आदमी की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने पुलिस पर कथित तौर पर डोडा चूरा की गाड़ियां निकालने का आरोप लगाते हुए कहा कि डोडा चूरा चोरी किसने करवाई। यह बेगूंं का हर बच्चा जानता है। साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर भी सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि प्रशासन कार्यकर्ता की नहीं सुनता। एमएलए की नहीं सुनता तो फिर बूथ पर कौन बैठेगा। पार्टी को कौन जीताdownload (17).jpgएगा। इसके जरिए उन्होंने सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हारने वाले को ताज पहना रहे हैं जबकि वे लगातार दो बार भारी मतों से चुनाव हार चुके हैं।