होटल बेचने के बाद बैंक से उठा लिया लोन, बैंक नोटिस पर खुली करतूत

in #chittorgarh2 years ago (edited)

चित्तौड़गढ़।

शहर के रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल को बेचने के बाद दो भाइयों द्वारा बैंक से लोन उठाए जाने का मामला सामने आया है। इस धोखे का तब पता चला जब होटल की नीलामी प्रोसेस में आ गई। इस संबंध में सदर पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार होटल नंदन प्लाजा उपरला पाड़ा निवासी श्यामलाल और उसके भाई गोपाल लाल समदानी द्वारा अक्टूबर 2011 में बस्सी निवासी श्यामसुंदर मूंदड़ा को बेचा गया था। इस संबंध में दोनों ही पक्षों के बीच 13000000 रुपए में करार हुआ और होटल श्यामसुंदर को सौंप दिया गया। विक्रेता द्वारा बैंक से दस्तावेज आने के बाद रजिस्ट्री करवाने की बात कही गई लेकिन अब तक रजिस्ट्री नहीं कराई गई। रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2022 में बैंक द्वारा होटल की नीलामी का नोटिस निकाला गया। यह देख कर श्यामलाल सकते में आ गया। उसने पता किया तो सामने आया कि श्यामलाल और गोपाल समदानी ने होटल के दस्तावेज किसी अन्य बैंक में रखकर लोन उठा लिया गया जबकि वह होटल के पेटे पूरा पेमेंट कर चुका है। इस्तगासा के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।20220526_092543.jpg