रतन हत्याकांड पर चित्तौड़गढ़ में तनाव , बाजार बंद, अब तक 3 डिटेन , इंटरनेट बंद महज अफवाह

in #chittorgarh2 years ago

IMG-20220601-WA0007.jpg
चित्तौड़गढ़।

शहर में मोक्ष धाम मार्ग पर गत रात्रि पूर्व पार्षद और भाजपा नेता जगदीश सोनी के पुत्र रतन सोनी की हत्या के मामले में आज तनाव और बढ़ गया। हिंदू संगठनों द्वारा शहर बंद का ऐलान किया गया। इसे देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। बंद का आह्वान पूरी तरह से सफल रहा। विभिन्न संगठनों के लोग शहर के अलग-अलग इलाकों में बाइक रैली निकालकर दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का हवन करते दिखे। ऐसे में शहर के बाहरी इलाकों में जो मार्केट खुले हुए थे दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिए। इस बीच इस मामले में सुभाष चौक पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग धरने पर बैठ गए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले से बाहर के अधिकारी भी बुलाए गए। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने भी इस हत्याकांड की निंदा करते हुए हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। इधर पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने एक बयान जारी कर कहा कि अब तक इस मामले में तीन जनों को हिरासत में ले लिया गया है और शीघ्र ही मामले का खुलासा होगा। उन्होंने इंटरनेट बंद के मामले पर कहा कि यह महज एक अफवाह है। किसी भी प्रकार से इंटरनेट सेवाएं बंद नहीं की गई और न ही बाधित की गई है।