जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष के तीसरे चरण का शुभारम्भ

जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष के तीसरे चरण का शुभारम्भ

जिले में 4570 बच्चों और 1064 गर्भवती का होगा टीकाकरण

रिपोर्ट-सुरेन्द्र सिंह कछवाह चित्रकूट

चित्रकूट, 02 मई 2022।IMG-20220502-WA0075.jpg
जिले में सोमवार को मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई। जिला मुख्यालय के लक्ष्मनपुरी मोहल्ले में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने एक बच्चे को ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया| अभियान के पहले चरण में नियमित टीकाकरण से छूटे दो साल तक के 4570 बच्चों और 1064 गर्भवती को टीके लगाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि अभियान के तहत नियमित टीकाकरण से छूटे दो साल तक के बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण होगा| इसमें उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां कम टीकाकरण हुआ है।
लक्ष्मनपुरी निवासी प्रेमा देवी ने बताया की उनके चार माह के बच्चे रौनक को टीका लगाया गया है| उन्होंने बताया की इस टीके के लगने से भविष्य में निमोनिया, पोलियो, क्षय रोग, काली खांसी सहित कई बीमारियों से बचाव करेगा|
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. मुकेश पहाडी, एसएमओ डा श्याम जाटव ने लक्ष्मनपुरी में रौनक को ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया| मोहल्ले में इन अधिकारियों ने लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया|
डीआईओ ने बताया कि अभियान में छूटे बच्चों को पोलियो, क्षय रोग, , हेपेटाइटिस-बी, गलाघोंटू, काली खांसी, निमोनिया, टिटनेस, मेनिनजाइटिस खसरा, रूबेला, रोटा वायरस, दस्त से बचाव के लिए 11 तरह के निशुल्क टीके लगाए जा रहे हैं| अभियान में गर्भवती को टीडी-1 व टीडी बूस्टर की डोज भी लगाई जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि बच्चों और गर्भवती के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 721 सत्र लगाए गए हैं| शहरी पीएचसी कर्वी में 254 बच्चों और 58 गर्भवती , सीएचसी रामनगर में 414 बच्चो व 106 गर्भवती सीएचसी मऊ में 744 बच्चों व 135 गर्भवती , सीएचसी पहाडी में 1139 बच्चों व243 गर्भवती , सीएचसी शिवरामपुर में 1395 बच्चों व 352 गर्भवती, सीएचसी मानिकपुर 624 बच्चों व 170 गर्भवती को टीके लगाए जाएंगे|
अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम में रूप नारायण यादव, हरीशचंद्र कुशवाहा, नरोत्तम सिंह आदि मौजूद रहे|