प्रभु श्रीराम के घर को स्वच्छ रखना हर मनुष्य का धर्म -राकेश

प्रभु श्रीराम के घर को स्वच्छ रखना हर मनुष्य का धर्म -राकेश

रिपोर्ट-ठा0 सुरेन्द्र सिंह कछवाह चित्रकूट

  • कामदगिरि स्वच्छता समिति का अभियान जारी
    01CKT3_1.jpg
    चित्रकूट ब्यूरो: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की प्रेरणा से कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा परिक्रमा मागर् मंे चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत रविवार को कामदगिरि स्वच्छता समिति व नगर पालिका परिषद कवीर् के सहयोग से परिक्रमा मागर् स्थित भरत मिलाप मंदिर के सामने लक्ष्मण पहड़िया के नीचे स्थित तालाब की सफाई की गई। समिति ने इस तालाब की सफाई कराकर इसमें पानी भराने की व्यवस्था का संकल्प लिया है तथा जिलाधिकारी ने भी इसके सुंदरीकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निदेर्शित किया है। इस दौरान नगरपालिका टीम और समाजसेवियों ने परिक्रमा मागर् पर स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर वहां के लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया।
    समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस में लिखा है कि कामदगिरि भगवान श्रीराम का घर है, इसलिए भगवान श्रीराम के इस पवित्र घर की साफ-सफाई रखना हर मनुष्य का धमर् बनता है। बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कामदगिरि स्वच्छता समिति को स्वच्छ भारत मिशन में जोड़ लिया गया है तथा यह समिति अब निरंतर हर रविवार को कामदगिरि परिक्रमा मागर् की साफ-सफाई जारी रखेगी। इसके अलावा पूरे जिले में भी स्वच्छता अभियान को गति देने का काम करेगी। स्वच्छता अभियान में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, जिला समन्वयक स्वच्छता शिवा कुमार, सफाई नायक जानकी कुशवाहा, विनोद आकाश, कामदगिरि स्वच्छता समिति के महासचिव शंकर यादव, गया प्रसाद द्विवेदी एडवोकेट, अंजू वमार्, राजेंद्र त्रिपाठी, सूयर्सेन सिंह, कृष्णा शुक्ला आदि तमाम लोगों का सराहनीय योगदान रहा। सफाई कायर् में सफाई नायक जानकी प्रसाद, विनोद कुमार, मोनू, अजय, रंजीत, अरविंद, उषा देवी, पप्पू, विनोद, दिनेश, संजय, राकेश, राजेश, अनूप, अजय कुमार, सुनीता देवी, अभिलाष, अच्छे, आकाश सफाई कमर्चारियों का सराहनीय योगदान रहा।