स्मार्ट सिटी को चमकाने के बाद अब तपोभूमि को संवारेंगे आइएएस अभिषेक आनंद

स्मार्ट सिटी को चमकाने के बाद अब तपोभूमि को संवारेंगे आइएएस अभिषेक आनंद

-बरेली में कचरे के पहाड़ को खत्म कराने के लिए लगाया बड़ा कचरा निस्तारण प्लांट
IMG-20220717-WA0026.jpg
चित्रकूट : रुहेलखंड के बरेली शहर को स्मार्ट सिटी के रुप में चमकाने के बाद अब आइएएस अभिषेक आनंद भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट को संवारेंगे। इसके लिए वह सोमवार को जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करेंगे।
बरेली के नगर आयुक्त रहते हुए पूरे शहर में स्मार्ट परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण, ओवरब्रिज निर्माण व कचरा निस्तारण के लिए सबसे बड़ा लीगेसी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट, वहीं मनोरंजन के लिए भूलभुलैया, जाम की समस्या खत्म करने के लिए दो मल्टीलेवल कार पार्किंग व स्काईवाक निर्माण कराकर विकास की गंगा बहाने वाल आइएएस अभिषेक आनंद अब चित्रकूट की धरा पर समृद्धि की गंगा बहाने सोमवार को पहुंच रहे हैं।

नगर आयुक्त रहते कराए विशेष काम
-150 से अधिक पार्कों में ओपन जिम

  • 50 साल से पड़े कचरे के निस्तारण के लिए बनाया प्लांट
  • दो ओवरब्रिज निर्माण
  • लाइट एंड साउंड शो
  • पार्कों में म्यूजिकल फाउंटेन