जीरो टोरलेन्स पर काम करने वाली योगी सरकार पर हुआ जमकर घोटाला।

जीरो टोरलेन्स पर काम करने वाली योगी सरकार पर हुआ जमकर घोटाला।

सत्यापन टीम भी सत्यापित कर दिया क्लीनचिट।

योगी सरकार.2 के मंसूबे को भी पानी फेर रहे जिम्मेदार अधिकारी।

सूत्रों की माने तो जिला उद्यान विभाग में जमकर हुआ घोटाला।

ड्रिप योजना में जमकर हुआ घोटाला।

करोड़ो का बजट कागजो में ही ड्रिप लगाकर निकाला गया सरकारी धन।

ज़मीनी हकीकत शून्य

करारी,धौरही, बरगढ़ क्षेत्र के गांवों में कागजो में ही ड्रिप लगाकर किया किसानों का विकास।

कागजो में फर्जी बागवानी दिखाकर किया जा रहा सरकारी धन का बंदरबांट।

खोही, निम्बूहा पुरवा, बरगढ़ के क्षेत्रों में बागवानी के नाम पर फर्जी निकाला जा सरकारी धन।

सूत्रों की माने तो जिले में 80% बागवानी के नाम पर निकाला जा फर्जी तरीके से सरकारी धन,जबकि बागवानी कही लगी नही दिख रही।

सब्जी बीज के नाम बरगढ़ क्षेत्र में तीन दर्जन से ज्यादा लोगो को भेजा गया सरकारी धन,फिर भी नही दिख रहे किसानों के खेत मे सब्जी।

पहले आओ पहले पाओ के तर्ज। पर रजिस्ट्रेशन तो कराया गया लेकिन एजेंसी संचालको मनमुताबिक योजना का दिया गया लाभ।

बजट आने से पहली ही लिख ली जाती है घोटाले की स्क्रिप्ट।

जनप्रतिनिधियों के द्वारा नही दिया जाता ध्यान,जिसका फायदा उठा रहे अधिकारी।

कुछ लोग जनप्रतिनिधियों पर भी लगा रहे मिलीभगत का आरोप।

कुछ किसानों ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओ पर भी मिलीभगत लगाया आरोप।

यदि जिला उद्यान विभाग में बाहरी टीम से जांच कराई जाए तो निकलेगा करोड़ो का घोटाला।

ईमानदार छवि और जीरो टोरलेन्स पर काम करने वाली योगी सरकार के उद्यान विभाग पर करोड़ो का घोटाला।

जिम्मेदार अधिकारी ऊपर तक पकड़ होने की कह रहे बात।

जिससे नही हो सकती जांच।

सूत्रों की माने तो योगी सरकार और उद्यान मंत्री को चुनौती दे रहे जिला उद्यान अधिकारी।

सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न क्या दबंगो और बदमासो पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार,भ्रस्टाचारियो पर भी चलाएगी बुलडोजर।

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के लिए चित्रकूट जिला उद्यान विभाग का खुला चैलेंज।

क्या हो पाएगी निष्पक्ष जांच..?

रिपोर्ट-सुरेन्द्र सिंह कछवाह। ब्यूरो चित्रकूट