चिराना संस्कृत महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न

in #chirana2 years ago (edited)

Screenshot_2022-08-27-19-10-58-29.jpg
चिराना:-(विकास कुमावत) ग्राम के राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पुर्ण हुए।कुल 107 विद्यार्थी मतदाताओं में से 105 ने मतदान किया। शानिवार को मतगणना हुई। अध्यक्ष पद पर मंजू गुर्जर विजयी रही साथ हि उपाध्यक्ष पद पर अनु कुमारी सैनी, महासचिव राजेंद्र प्रसाद गुर्जर व संयुक्त सचिव पद पर सुलोचना सैनी ने कड़ी टक्कर देते हुए जीत हासिल कि। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद के लिए त्रिकोणीय व महासचिव पद के लिए द्विपक्षीय मुकाबला रहा। नामांकन पत्र में किसी भी प्रत्याशी ने पार्टी से नामांकन नहीं किया सभी ने निर्दलीय नामांकन किया था। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव पद पर एनएसयूआइ ने जबकि संयुक्त सचिव पद पर एसएफआई ने दावेदारी जताई है ।
उदयपुरवाटी थानाधिकारी भंवर लाल कुमावत मय जाब्ते तैनात रहे जिससे मतदान व मतगणना शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न हुए। छात्रसंघ निर्वाचन अधिकारी डॉ विरेन्द्र कुमार झां ने बताया कि विजयी प्रत्याशियों को पद कि शपथ व प्रमाण पत्र देकर घर पर सुरक्षित छोड़ा गया है। महाविद्यालय परिवार ने पुलिस प्रशासन का शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने पर आभार व्यक्त किया।

Sort:  

सभी विद्यार्थियों को बहुत बहुत बधाई

सभी विजयी प्रत्याशियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

छात्रसंघ चुनाव हि भविष्य कि राजनिति का आधार होता है।

सभी विद्यार्थियों को शांतिपूर्ण मतदान कराने में मदद करनी चाहिए