भव्य झांकियों व भजनों कि रसगंगा के साथ मनाया गणेश चतुर्थी महोत्सव

in #chirana2 years ago

Screenshot_2022-09-03-07-34-58-35.jpg
चिराना-(विकास कुमावत)-कस्बे के सीकर रोड पर स्थित श्री श्री 1008 इच्छापूर्ति ऋण विमोचन श्री गणेशजी व बालाजी मंदिर में दो दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का समापन हुआ।दो दिवस तक प्रथम पुजनीय भगवान श्री गणेश के जन्मदिन बड़े हि धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया मंगलवार को सर्वमंगल कामना हवन करते हुए पंडित चेतन शर्मा व आचार्य रवि कुमार पारीक के मंत्रोच्चारण के आहुतियां दि गई वहीं सुबह भगवान गजानन महाराज का दुग्धाभिषेक कर भव्य श्रृंगार किया गया। दिन भर दुर दराज से भक्तों का तांता लगा रहा। शाम को सामुहिक महाआरती हुई व प्रसाद वितरण किया गया । रात्रि में दिल्ली के कलाकार हेमंत भोला आर्ट ग्रुप के द्वारा भव्य मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कि गई व भजनों कि रसगंगा बहाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ़ समाजसेवी गिरधारी लाल इंदौरिया व संत सानिध्य लोहार्गल वैंकटेश पीठ मठाधीश महंत अश्विनी दास महाराज रहे। श्री गणेश सेवा समिति द्वारा पधारे हुए अतिथियों का भव्य आतिशबाजी के साथ 21 किलो कि माला ,साफा व मोमेंटो भैंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि पवन पारस द्वारा किया गया। कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। श्री गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सेन ने पधारे हुए अतिथियों, ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।इस दौरान पंडित चंद्रपाल शर्मा, समिति संरक्षक डॉ राजेन्द्र कुमावत,डॉ प्रताप राम राम कुमावत,बजरंग लाल सैनी, रामचंद्र सेन,पंकज जांगिड़,चेतन कुमावत,कैलाश सैनी,लोकेश शर्मा,सुरेश सैनी,जितेन्द्र सैन, राजेन्द्र सैनी,सुभाष सैन,संदीप सैनी,रितिक सैनी,पंकज सोनी, आदि सहित सैंकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।Screenshot_2022-09-03-07-35-12-12.jpg

Sort:  

जय श्री गणेशाय नमः

जय श्री गणेश जी महाराज की जय

बहुत ही सुन्दर व शानदार कार्यक्रम आयोजित किया

भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हो।
जय देवा