विज्ञापन मानवाधिकारों को लेकर भारत ने चीन के ख़िलाफ़ वोट क्यों नहीं किया

in #china2 years ago

चीन के शिनजियांग प्रांत में मानवाधिकारों के उल्लंघन के मुद्दे पर गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद यानी यूएनएचसीआर में बहस का एक प्रस्ताव लाया गया था.

यूएनएचसीआर के 47 सदस्य देशों में से 17 देशों ने इस मसौदे के प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया जबकि 19 ने इसके ख़िलाफ़ वोट किया.

भारत ने इस मुद्दे पर चीन के ख़िलाफ़ नहीं जाने का फ़ैसला किया. इस पर विपक्षी दलों ने भारत सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाया है.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, "चीन के मुद्दे पर भारत सरकार के रुख़ में इतना अंतर क्यों है?"

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, "हिंदी-चीनी भाई-भाई. लाल आंख से लेकर बंद आंख तक का सफ़र."_127005401_56340c50-eee8-49c5-b9b2-bc3239a54563.jpg.webp

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead