अमेरिका में चीनी राजदूत ने पेलोसी की यात्रा पर कहा- आग से खेलने वाले ख़ुद जल जाते हैं

in #china2 years ago

अमेरिका में चीन के राजदूत चिंग गांग ने कांग्रेस स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान जाने का कड़ा विरोध जताया है.

गांग ने व्हाइट गाउस नेशन सिक्योरिटी काउंसिल और अमेरिकी विदेश मंत्रालय के सामने विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि पेलोसी की यात्रा से चीन-अमेरिका के रिश्तों पर असर पड़ेगा.

उन्होंने कहा, "चीन की ओर से गहरी चिंताओं को दरकिनार करते हुए अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ने आज चीन के ताइवान क्षेत्र का दौरा किया. ये एक चीन सिद्धांत और अमेरिका के साथ तीन समझौतों का उल्लंघन है."

"चीन-अमेरिकी संबंधों की नींव पर पेलोसी की यात्रा के गंभीर परिणाम होंगे. ये यात्रा चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का गंभीर उल्लंघन है. इससे ताइवान क्षेत्र में शांति और स्थिरता गंभीर रूप से प्रभावित होगी और ताइवान की आज़ादी के पैरोकार अलगाववादियों को इससे गलत संदेश मिलेगा. इस यात्रा का बेहद बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा. चीन इसकी कड़ी निंदा करता है."

AmRc67RgYaWTxvDAy3kqV9SZbUwf9AmijTuGdK32MNjuvHmyGeu8ugwmqYXZJRLRkkz3Dsvjo38nmGXjdhBe8WLAjphm1NyUJqbtWrNbNo8DPpvy2L85h8Uca3n5XySEkzkkn7i3zbAmbpLCadQiMWUj49FQh5yx.jpeg