नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से ग़ुस्साए चीन के समर्थन में आया पाकिस्तान

in #china2 years ago

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे का विरोध कर रहे चीन को पाकिस्तान का साथ मिल गया है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो 'वन-चाइना' नीति पर क़ायम है और वो चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है. चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है.

करीब 25 साल बाद अमेरिका के किसी शीर्ष अधिकारी ने ताइवान का दौरा किया है. चीन ने नैंसी पेलोसी के दौरे को लेकर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

चीन ने अमेरिकी राजदूत को तलब भी किया. दूसरी तरफ़, अमेरिका में चीनी राजदूत ने भी विदेश मंत्रालय और व्हाइट हाउस के सामने पेलोसी के दौरे को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.

AmRc67RgYaWTxvDAy3kqV9SZbUwf9AmijTuGdK32MNjutg1Tky8fxJzEHsmD4xWzNu88ptdMtM64biNeevdGGuueRyhbd7PLQUfxcLPpNrjbS9qV7T1Yq1WJ6gNdMBPrZBoJRuo7ChmaYrJr5eehCxRtX91bWChc.jpeg