चाइना लहसुन के विरोध में मंडी बंद कर व्यापारियों व आढ़तीयों ने किया प्रदर्शन

in #china9 days ago

Screenshot_20240907_201533.jpg

मंगलवार को मंडी वाले दिन सभी ने रखा व्यापार बंद

घिरोर,

मंडी के व्यापारीयों व आढ़तीयों ने पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता के आवास पर एकत्रित होकर चायना लहसुन के विरोध में प्रदर्शन किया । व्यापारियों ने बताया की चायना लहसुन खाने में भी हानिकारक है तथा इसको देश में अवैध तरीके से मंडियो में लाया जाता है तथा कम दामों पर बेचा जाता है।

जिससे किसानो तथा व्यापारियों को काफ़ी नुकसान होता है यह जो चाइना लहसुन अवैध तरीके से आ रहा है सरकार द्वारा रोक बंदी की जाए जिससे किसानो तथा व्यापारियों को दिक्क़त न हो लहसुन व्यापारी अनिल गुप्ता ने बताया की चाइना लहसुन बड़ी बड़ी मंडियो कानपुर, बनारस, सहित अन्य कई मंडियो में बिक रहा है इस पर रोक लगाई जाये।

इस मोके पर पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता,पप्पू यादव,संजय गुप्ता,सुरेंद्र गुप्ता,जीतू गुप्ता,शिवकुमार शास्त्री,अर्चित भदौरिया,उमेश गुप्ता,विनोद मिश्रा, सौरभ गुप्ता,दीनदयाल,चमन,प्रदीप यादव, बंटू गोधना , अवनीश यादव,राजकुमार यादव लक्की जैन,छोटे गुप्ता , आशू गुप्ता, राकेश,मुमताज बेग,सोनी पंडित आदि व्यापारी मौजूद रहे।