वट सावित्री की पूजा मांगी पति के लंबी उम्र की प्रार्थना ।

in #chhattishgarh2 years ago

IMG_20220530_124305.jpg

गौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आज सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए बरगद के पेड़ की पूजा कर वट सावित्री व्रत पूरे श्रद्धा भाव के साथ मनाया । इसके साथ ही जिले के कई जगहों पर बट सावित्री का पूजन महिलाओं ने पति की लंबी दीर्घायु के लिए वटवृक्ष में फेरे लगाकर की
पौराणिक मान्यता है कि सावित्री ने बरगद के पेड़ के नीचे अपने मृत पति के जीवन को वापस लाया। यमराज को अपने पुण्य धर्म से प्रसन्न करके आशीर्वाद प्राप्त किया था। यही कारण है कि वट सावित्री व्रत पर महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करती हैं। इसके अलावा संतान प्राप्ति के लिए वट सावित्री व्रत के दिन बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है।IMG_20220530_124304.jpg