माहवारी दिवस पर बालिकाओं को किया गया जागरूक

in #chhattishgarh2 years ago

IMG-20220528-WA0029.jpg

गौरेला पेंड्रा मरवाही -अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन दिवस पर आज शासकीय कन्या माध्यमिक शाला भर्रापारा पेंड्रा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मेहंदी, रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा माहवारी स्वच्छता पर आधारित वीडियो एवं विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं खासकर किशोरी बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता के संबंध में जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीलू घृतलहरे एवं भानू मैडम ने माहवारी स्वच्छता पर जानकारी दी और उन्हें जागरूक किया। इसका आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा श्री राकेश जालान, जनपद पंचायत अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा जिला पंचायत (डीआरडीए) के परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे, जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार सहित अनेक गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में महिलाएं एवं किशोरी बालिकाएं उपस्थित थीं।
उल्लेखनीय है कि हर साल 28 मई का दिन दुनियाभर में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित पीरियड्स के फायदों से अवगत कराने के साथ ही इसके बारे में खुलकर बात करने को बढ़ावा देना है।IMG-20220528-WA0028.jpg