सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक 24 मई को

in #chhattishgarh2 years ago

FB_IMG_1653296704361.jpg
गौरेला पेंड्रा मरवाही - कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक 24 मई को कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में सुबह 11 बजे आयोजित की गई है। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, मिड-डे मील स्कीम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, खाद्य सुरक्षा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में सांसद लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर एवं दिशा समिति के सहअध्यक्ष श्री अरूण साव, मरवाही विधायक डॉ. के के ध्रुव, कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी, अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर श्री अरुण सिंह चौहान, अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला सुश्री ममता पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत पेंड्रा श्रीमती आशा बबलु मरावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर, अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा श्री राकेश जालान, अनुसूचित जनजाति से प्रतिनिधि श्री पवन सिंह नागेश, अनुसूचित जाति से प्रतिनिधि श्री नवल लहरे, प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठन की सदस्य श्रीमती कौशल्या ओटावी और महिला प्रतिनिधि श्रीमती श्वेता मिश्रा सहित संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी संबंधित विभाग प्रमुखों को बैठक में जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

Sort:  

Jile me rojgaar ki bahut jarurat hai