विश्व स्तनपान सप्ताह पर माताओं को स्तनपान के प्रति किया गया जागरूक

in #chhattishgarh2 years ago

C74A4260-3029-4C78-8763-0D4509C0218E.jpegसूरजपुर . कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. एस. सिंह एवं सिविल सर्जन डॉ श्रीमती शशि तिर्की के मार्गदर्शन में आईएनआरसी नर्सिंग कॉलेज सूरजपुर की तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह पर माताओं को स्तनपान के प्रति जन जागृत किया जा रहा है lनर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के द्वारा बताया गया कि शिशु के लिए स्तनपान पहला प्राकृतिक टिका होता है जो शिशु को कई बीमारियों से रक्षा करता है प्रायः देखा गया है कि स्तनपान के प्रति लोगों में जन जागरूकता की कमी है ।
छत्तीसगढ़ में लगभग 68 परसेंट माताएं अपने बच्चों को प्रसव के बाद 1 घंटे के अंदर पहला गाढ़ा पीला दूध शिशु को नहीं पिलाती है इसके कारण शिशुओं को कुपोषण का शिकार होना पड़ता है और उन्हें कई बीमारियां होने की संभावना होती है इन बीमारियों से बचने के लिए प्रसव के बाद शिशु को 1 घंटे के अंदर मां का दूध पिलाना जरूरी है आज कॉलेज की छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से माताओं को जन जागृत करने का कार्य किया जा रहा है डॉ अजय मरकाम के द्वारा माताओं से अपील कि गई की प्रसव के बाद 1 घंटे के अंदर अपना गाढ़ा दूध शिशुओं को अवश्य पिलाएं जिससे उनके शरीर में रोगों से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकेl

Sort:  

Good

All news like done