बेटी के साथ जंगल गई महिला का प्यारे हाथी से हुआ सामना ,, पल भर में चली गई जान

in #chhattishgarh2 years ago (edited)

IMG_20220531_154515.jpgसूरजपुर - सदियों से चले आ रहा हाथियों और मानव के बीच का द्वंद आज भी जस का तस ही है, भले वन विभाग लाख दावे कर ले पर इस युद्ध को रोकने में शासन प्रशासन नाकाम ही साबित हुआ है ऐसा ही ताजा मामला सूरजपुर जिले के वन क्षेत्र प्रतापपुर में सामने आया है जहाँ सिंघरा गांव में 50 वर्षीय महिला को हाथी ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है ,,दरअसल रविवार शाम मृतिका इन्द्रमनिया अपनी बेटी और बहू के साथ जलावन लकड़ी लेने गांव के ही जंगल के पास गई हुई थी,, जहा एक हाथी से सामना हो गया ,,वही इन्द्रमनिया को हाथी ने कुचल कर मार डाला,,वहीं बेटी और बहू भाग कर अपनी जान बचाए,, ऐसे में ग्रामीणो का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा हाथियों पर निगरानी नही रखी जाती और न ही ग्रामीणो को सूचना दिया जाता है,,ऐसे में बीते कुछ सालों में सिंघरा गांव में 7 लोगो की जान हाथियों ने ले ली है,,जिसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित है,,वही हाथियों को लेकर दहशत का आलम है।
IMG_20220531_154611.jpg
,फिलहाल मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए वन अमले के द्वारा प्रतापपुर ले जाया गया है,,वही परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के रूप में प्राथमिकी 25 हजार रुपए नगद दिया गया है ।

Sort:  

जिन्दगी खत्म अब मुआवजे का झुनझुना मिलेगा।

वन विभाग मुआवजा बांट के अपना पल्ला झाड़ लिया है

So sad