2 लाख 50 हजार रूपये कीमत के 500 नग नशीली इंजेक्शन व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त

in #chhattishgarh2 years ago

बड़ी मात्रा में नशीली इंजेक्शन के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार, थाना भटगांव पुलिस की कार्यवाही।

IMG-20220805-WA0041.jpg सूरजपुर - पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को थाना प्रभारी भटगांव को मुखबीर से सूचना मिला कि परशुरामपुर थाना रामानुजनगर निवासी निलेश पुरी नशे के धंधे में लिप्त है और नशीली दवाई लेकर भैयाथान-पकनी होते हुए भटगांव बिक्री करने आने वाला है। सूचना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराए जाने पर उन्होंने पूर्ण सतर्कता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
IMG-20220805-WA0040.jpg
एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस ने ग्राम अनरोखा में घेराबंदी लगाया गया। पुलिस को देखकर मोटर सायकल चला रहा निलेश पुरी भागने लगा जिसे पीछा कर मोटर सायकल सहित पकड़ा गया। आरोपी निलेश पुरी पिता दशरथ पुरी उम्र 20 वर्ष के कब्जे से एविल एंजेक्शन 250 नग एवं ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन 250 नग कुल 500 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने टीम को उत्साहवर्धन के लिए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।IMG-20220805-WA0042.jpg
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा, एसआई बृजमोहन गुप्ता, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, आरक्षक रजनीश पटेल व कमलेश सिंह सक्रिय रहे।