युवा कांग्रेस एव एनएसयूआई जिला कोरबा ने किया रेलवे के सेंट्रल टीम का विरोध

IMG-20220713-WA0005.jpgयुवा कांग्रेस एव एनएसयूआई जिला कोरबा ने किया रेलवे के सेंट्रल टीम का विरोध

यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ नही करने के विरोध स्वरूप बेशरम फूल का गुलदस्ता किया भेट

यात्री ट्रेन प्रारम्भ न करने की दशा में गंगाजल का छिड़काव एव मालगाड़ी परिवहन रोकने की चेतावनी

युवा कांग्रेस एव एनएसयूआई जिला कोरबा के संयुक्त तत्वावधान एव युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास एव एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा के नेतृत्व में रेलवे प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ कोरबा जिले के दौरे पर आए रेलवे की सेंट्रल टीम का विरोध बेशर्म फूल का गुलदस्ता भेंट करते हुए ज्ञापन सौंपा एव यात्री परिचालन की मांग की गई जल्द से जल्द समस्या का निराकरण नही करने पर गंगाजल का छिड़काव एव मालगाड़ियों का परिवहन रोकने का आह्वान किया गया.....!
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की - हमारे द्वारा पूर्व में पत्र सौंपा गया था कि रेलवे कोरबा में अनेक समस्या है परंतु रेलवे के द्वारा गेवरा एव कोरबा स्टेशन में यात्री ट्रेनों के परिचालन में जमकर लापरवाही बरती जा रही है कोविड के नाम पर ट्रेने पहले बंद कर दी गई अब सामान्य स्थिति होंने के बाद भी रेलवे के द्वारा सिर्फ और सिर्फ कोयला लदान में रिकॉर्ड बनाने के चक्कर मे नागरिकों का जीना दुशवार कर दिया गया है यात्री ट्रेनों को पहले तो बंद कर दिया गया और अब कुछ ट्रेनों को चालू किया गया है परंतु 11 की ट्रेन 3 बजे शाम की ट्रैन रात में ये स्थिति कर रखे है साथ ही साथ पार्किंग के नाम पर भी जमकर लूटमार मची हुई है आज हनरे द्वारा केन्द्र से जो टीम कोरबा जिले के दौरे पर आई है उसका विरोध किया गया एव स्टेशन प्रबंधक को बेशर्म फूल का गुलदस्ता एव ज्ञापन देकर हमारी मांगो को संज्ञान में लेते हुए त्वरित निराकरण की मांग की गई एव चेतावनी दी गई की चरणबद्ध आंदोलन करते हुए मांग न मानने पर मालगाड़ियों का परिवहन भी बन्द किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी रेलवे प्रशासन की होगी....!

इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा की -- रेलवे अपनी मनमानी पर उतारू है आमजनों को परेशान करना उनकी आदत बन चुकी है गेवरा से सभी ट्रेनों का परिचालन बन्द कर दिया गया है साथ ही साथ कोरबा की सभी ट्रेन समय पर नही चल रही है एनएसयूआई लगातार आमजनों के हित के लिए कार्य करती है और करते रहेगी...
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला सचिव दीपक दास महन्त,कमल किशोर चंद्रा,जय किशन पटेल,मितेश यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव,,मंजीत सिंह ठाकुर,अनिल खुटे,बंटी, बबलू मारवा,सोनू यादव, रामकुमार पटेल, कोमल रमानी,गिन्नी भार्गव और अनेक युवा कांग्रेसी एव एनएसयूआई के साथी उपस्थित उपस्थित थे.IMG-20220713-WA0004.jpgIMG-20220713-WA0002.jpgIMG-20220713-WA0003.jpg