फर्जी कबीर फाइनेंस ग्रुप कंपनी कोरबा में आम जनता को लूटने के लिए तैयार...

in #chhattisgarhkorba2 years ago

IMG-20220613-WA0281.jpg

कोरबा(wortheum news) छत्तीसगढ़ की जनता के खून पसीने की कमाई लूट कर जाने वाले चिटफंड कंपनियों से वैसे ही पुलिस व प्रशासन परेशान हैं, इसके बावजूद दिन प्रतिदिन नए- नए फर्जी फाइनेंस कंपनियां भोले- भाले जनता को विभिन्न फर्जी योजनाओं में फंसाकर कभी कृषि भूमि में फाइनेंस का नाम लेकर तो कभी रकम दोगुना करने के नाम से व कभी विभिन्न बैंकों के एटीएम मशीन लगाने के नाम से लूटने का क्रम जारी रखा हुआ है। ऐसे ही एक फर्जी फाइनेंस कंपनी कबीर फाइनेंस ग्रुप जिला मुख्यालय में एक ऑफिस खोल रखा है जबकि एक अन्य आफिस खोलने जा रहा है। इनका भी वही काम है जो चिटफंड कंपनियां करती है। वर्तमान में इनके तीन डायरेक्टर हैं कबीर सिंह, टीका शंकर एवं कु माही सिंह। इनका रायपुर में कबीर फाइनेंस ग्रुप के नाम से मैग्नेटो मॉल के पास ऑफिस संचालित है परंतु प्रशासन की नजर इस कार्यालय पे नहीं पड़ी है इस कारण वहां की भोली- भाली जनता को विभिन्न लाभकारी योजनाओं का सब्जबाग दिखाकर लूटने का क्रम जारी रखा हुआ है। रायपुर में प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है इससे वे आश्वस्त हो गए कि हम पूरे छत्तीसगढ़ को लूट सकते हैं इस कारण उनका टार्गेट बिलासपुर के साथ कोरबा भी है। इस कंपनी के डायरेक्टर कु माही सिंह एवं टीका शंकर बिलासपुर में नए बस स्टैंड स्थित अभिलाषा परिसर में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का भव्य बंगला किराए में ले भी चुके हैं और वहां काफी संख्या में एजेंटों की भी नियुक्ति हो चुकी है और उन्हें जनता को लूटने का टार्गेट भी दे दिया गया है। वहीं कोरबा में इस कबीर फाइनेंस ग्रुप का एक ऑफिस एमपी नगर में है तथा दूसरा ऑफिस निहारिका के पास खुलने की तैयारी में है। कोरबा में इस फर्जी फाइनेंस कंपनी का काम एक केशव नामक व्यक्ति संभाला हुआ है। यह कंपनी भोले- भाले ग्रामीणों को एवं शहर के नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने जाल में फंसाने के लिए कबीर फाइनेंस ग्रुप को सरकारी कंपनी बता कर कई सरकारी बैंकों से इस कंपनी का संबंध होना बता रहे हैं। न कलेक्टर का परमिशन और न ही पुलिस वेरिफिकेशन फर्जी कबीर फाइनेंस कंपनी आम आदमी को लूटने का प्लेटफार्म तैयार कर रहे हैं। जिसकी जांच अतिआवश्यक है।