समकालीन आर्थिक विषयों पर चर्चा के लिए जूटेंगे देशभर के सीए..

समकालीन आर्थिक विषयों पर चर्चा के लिए जूटेंगे देशभर के सीए


समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। (Wortheum news)1655889045.jpgव्यापार वाणिज्य कर क्षेत्र में बदलते हुए नियम बैंक, इनकम टैक्स, जीएसटी , क्रिप्टो, ऑनलाइन गेम जैसे समकालीन विषयों के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट के व्यवहार पर देशभर के 600 सीए बिलासपुर में 24 से 25 तारीख दो दिवसीय कार्यक्रम में सहभागी बनने एकत्र होंगे । यह कार्यक्रम आईसीएआई सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के अंतर्गत हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए केनिशा सोनी करेंगे। कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान भी हो रहे हैं जैसे आयकर की धारा 148 एमएसएमई के प्रावधानों पर पुणे के सीएमएम मराठे आयकर छापों पर इंदौर के सीए पंकज शाह अपना व्याख्यान देंगे इस सम्मेलन में रायपुर, दुर्ग, राजनंदगांव, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, अंबिकापुर के शामिल होंगे। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल के साथ एसईसीएल बिलासपुर के अध्यक्ष प्रबंध निर्देशक डॉक्टर पीएस मिश्रा उपस्थित रहेंगे।