छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान ने जीते 2 SKOCH गोल्ड अवार्ड

रायपुर @ छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान ने जीते 2 SKOCH गोल्ड अवार्ड, CGSRLM-बिहान को 2 गोल्ड स्कॉच पुरस्कार मिले जो प्रतिष्ठित स्कॉच समूह द्वारा 98वें स्कॉच समिट में आज, 13 जुलाई, 2024 को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में दिए गए। राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही पहचान और सम्मान माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के निर्देशन में छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार युवाओं और विशिष्ट जनजातियों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासों का ही नतीजा है।

IMG-20240714-WA0004.jpg

श्री आर.के. झा, संयुक्त मिशन निदेशक, CGSRLM, के साथ सुश्री एलिस लकड़ा, COO, CGSRLM और श्री अमित दीवान, परियोजना प्रबंधक, DDU-GKY, CGSRLM ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से पुरस्कार प्राप्त किए।

IMG-20240714-WA0001.jpg

कुल 51 स्कॉच पुरस्कारों में से 18 गोल्ड पुरस्कार थे। जिसमें से छत्तीसगढ़ SRLM ने विशेष रूप से अपनी दो पहलों, कमजोर जनजातीय समूहों (PVTGs) का जीवन बदलना और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के लिए दो गोल्ड पुरस्कार जीते।