घुवारा नगर परिषद में रहेगा सास और बहुओं का दबदबा

in #chhatarpur2 years ago

घुवारा नगर परिषद में रहेगा सास और बहुओं का दबदबा, एक ही परिवार से जीतकर नगर परिषद पहुंची तीन महिलाएं
IMG-20220720-WA0051.jpg
घुवारा नगरीय चुनाव में इस बार रोचक मामले सामने आए हैं। पंचायत चुनावों में जहां एक ही घरों से कई सदस्य मैदान में थे तो कमोवेश यही स्थिति नगरीय चुनाव में देखने को मिली है।
नगर परिषद घुवारा के चुनाव में एक ही परिवार से तीन महिलाओं ने जीत हासिल की है। नगर परिषद घुवारा में सास और उनकी दो बहुओं ने अलग-अलग वार्डों से चुनाव जीतकर पार्षदी हथिया ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घुवारा क्षेत्र के कद्दावर सहकारिता नेता समाजसेवी जाहर सिंह की पत्नि भाजपा नेता गुड्डी सिंह इस बार नगर परिषद घुवारा के वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा की प्रत्याशी थीं। उन्होंने अपने वार्ड 264 मत हासिल कर शानदार जीत दर्ज की तो वहीं उनकी बहू अंजना यादवेंद्र वार्ड क्रमांक एक 1 से भाजपा की प्रत्याशी रही हैं। वार्ड क्रमांक एक से अंजना ने भी 219 वोट से चुनाव जीतकर निकटतम प्रतिद्वंदी को परास्त किया है। अंजना रामटौरिया समिति प्रबंधक यादवेंद्र सिंह पत्नी है। इधर वार्ड क्रमांक दो से भाजपा की विजयी प्रत्याशी गुड्डी सिंह की दूसरी बहू नविता अजय प्रताप सिंह निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ रही थीं। इन्होंने भी 57 वोट से चुनाव जीतकर नगर परिषद में पार्षदी की सीट पर कब्जा किया है। एक ही घर से तीन महिलाओं के निकाय चुनाव में विजयी होने पर भाजपा पार्टी में भी जश्र का माहौल है। बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र घुवारा में क्षेत्रीय विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी भी जनसमर्थन जुटाने में अपनी ताकत झोंक रहे थे।