कलेक्टर ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर दस्तक अभियान का किया शुभारंभ

in #chhatarpur2 years ago

कलेक्टर ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर दस्तक अभियान का किया शुभारंभ
FB_IMG_1658167373679.jpg
दस्तक है आपके द्वार स्वस्थ शिशु है उपहार


कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर ने 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाए जाने वाले दस्तक अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय के एनआरसी में भर्ती बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया। इस अभियान अंतर्गत दस्तक है आपके द्वार स्वस्थ शिशु है उपहार के अंतर्गत 0-5 साल तक के बच्चों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार किया जाएगा। जिसके लिए 303 टीम बनाई गई हैं जो घर-घर जाकर दस्तक देंगी। उसमें एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशाओं के द्वारा घर-घर जाकर निःशुल्क जांच एवं उपचार किया जाएगा।
इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री जी आर ने जिला वैक्सीन स्टोर कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान सीएमएचओ डा. लखन तिवारी, सिविल सर्जन जी. एल. अहिरवार, डॉ. मुकेश प्रजापति, डीपीएम राजेंद्र खरे सहित स्वास्थ्य स्टाफ उपस्थित रहा।
#ChildHealthCare
Jansampark Madhya Pradesh
Directorate of Health Services, Madhya Pradesh