एआरओ केंद्र में 43 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फार्म लिए वापस

in #chhatarpur2 years ago

भगवां ग्राम पंचायत में बने एआरओ केंद्र में 43 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फार्म लिए वापस
Screenshot_2022-06-11-23-28-06-93_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6__01.jpg
मप्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एआरओ केंद्र भगवां में शुक्रवार को 43 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फार्म वापस ले लिए और चुनाव मैदान छोड दिया। इस केंद्र पर अब सरपंच व पंच पद के 398 प्रत्याशी बचे हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया में आज प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी की तारीख निश्चित की गई थी इसमें प्रत्याशियों ने आपसी रायशुमारी के बाद नामांकन फार्म वापस लिए हैं। बडामलहरा जनपद क्षेत्र के एआरओ केंद्र भगवां 14 ग्राम पंचायतों के नामांकन फार्म लिए गये थे। सहायक निर्वाचन अधिकारी केएस खरे ने बताया कि, सरपंच पद के लिए 130 एवं पंच पद के लिए 311 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म दाखिल किए थे। शुक्रवार को 25 सरपंच व 18 पंच पद के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फार्म वापस लिए हैं। 14 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 105 व पंच पद के लिए 293 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है।
Sort:  

अपनी खबरों के साथ दूसरे लोगों की खबरों को लाइक करे कमेंट करे और फॉलो भी करें