रानी रैकवार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भरा नामांकन

in #chhatarpur2 years ago

रानी रैकवार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भरा नामांकन
IMG-20220602-WA0127.jpg

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तरीकों की घोषणा होते ही समस्त दावेदारो ने अपनी ताल ठोक दी है और अपने प्रचार प्रसार मै निकल पडे है आज चंदनगर वार्ड से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रानी रैकवार अपने सैकड़ों समर्थको के साथ जिला पंचायत छतरपुर पहुंचकर अपना नामांकन भरा और सभी का आशीर्वाद एंव विचार विमर्श कर क्षेत्र मै अपने मुध्दो को लेकर चुनावी मैदान मै निकल पडी चंदनगर वार्ड ओबीसी वर्ग से आरक्षित होने कई दावेदार मायूस हो गए है तो वही ओबीसी सीट आरक्षित होने से समस्त पिछडा वर्ग की पहली पसंद बनकर चुनाव लडेगी रानी रैकवार समस्त वर्गो का सहयोग मिलने से रानी रैकवार की विजयश्री लगभग तय मानी जा रही है

नामांकन भरते समय राजनगर विधानसभा के कई नेताओं ने दिया समर्थन !

राजनगर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी विनोद पटेल रहे मौजूद हर सम्भव मदत देने का दिया आश्वासन ।

! रानी रैकवार को समर्थन देने पहुंचे रैकवार समाज के पद अधिकारी और निषाद पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व सरपंच सुन्दर लाल रैकवार ने रैकवार समाज की सबसे प्रबल दावेदार प्रत्याशी रानी रैकवार के साथ समस्त रैकवार समाज खडी है
!

बहुजन मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष ग्याप्रसाद पटेल ने किया समर्थन और कहा चंदनगर वार्ड से ओबीसी महासभा महिलामोर्चा जिलाअध्यक्ष रानी रैकवार चुनाव लडने जा रही है जिसका मै समर्थन करता हू ओबीसी महासभा की पद अधिकारी होने हमारी टीम आपके साथ और क्षेत्र मै रानी रैकवार के समर्थन मै जनसमपर्क करेगे ।

ओबीसी महासभा के किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चरनसिंह पटेल दर्जनों समर्थको के साथ रानी रैकवार को समर्थन देने जिला पंचायत छतरपुर पहुंचे और कहा की क्षेत्र मै ओबीसी महासभा प्रचार प्रसार करेगी ।

नामंकन देते समय सैकड़ो की तादात पर रानी रैकवार के समर्थक मौजूद रहे ।2022-06-03_14-29-43.jpg