खजुराहों मै मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

in #chhartpur2 years ago

खजुराहो के ग्राम सदुपुरा और घुरा में हुआ कार्यक्रम
.आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कुछ लोगों ने तंबाकू गांजा आदि के संकल्प लिए।
*खजुराहो सेवा केंद्र संचालिका बीके विद्या बहन जी व्यसन मुक्ति के लिए जागरूक किया

1654103973627.jpgमेडिकल विंग की तरफ से जन जागरूकता अभियान के तहत व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन किया
ओम शांति ।खजुराहो ।मध्य प्रदेश । के ग्राम सद्दूपुरा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत आजादी का वास्तविक अर्थ व्यसनों से आजाद होना ही है तभी हम ज्ञान अमृत का पान कर सकेंगे ।व्यसन रूपी जहर को छोड़ेंगे तभी ज्ञान अमृत का पान कर सकेंगे।
खजुराहो सेवा केंद्र संचालिका बीके विद्या बहन जी ने ग्राम के सभी गणमान्य नागरिकों को व्यसन मुक्ति का रहस्य समझाते हुए ,कहा कि तंबाकू के खेत में तो बुद्धिहीन गधा भी नहीं जाता है, और हम बुद्धिमान होते हुए भी उसी तंबाकू को मलमल कर खाते हैं ,और एक दूसरे को खिलाते भी हैं । इन्हीं बातों को सुनकर अनेकों में प्रेरणा जागी और उन्होंने तंबाकू को छोड़ने का और शराब को छोड़ने का संकल्प भी किया।
इसी प्रकार ग्राम घुरा ब्रह्माकुमारी बहनों ने अपने संबोधन में कहा हम अपने धन को तन को मन को व्यर्थ से समर्थ की और लगाएं और अपने देश को स्वच्छ एवं व्यसन मुक्त बनाएं इन्हीं शब्दों को सुनकर ग्राम के बाबूलाल भाई ने तमाखू को छोड़ने का और शराब छोड़ने का संकल्प भी किया ।
तत्पश्चात बीके नीरजा बहन ने सभी से व्यसन मुक्ति के नारे लगवाए।
उन्होंने कहा कि
1-व्यसनी इस बात से अनजान है, सात्विक आहार ईश्वर का वरदान है ।
2-शराब से परिवार में कलह क्लेश बढ़ता ,
शराबी के संग परिवार भी सूली पर चढ़ता।
3- बम पर बैठा मानव और व्यसनी एक समान ,
राम जाने दोनों के कब उड़ जाए प्राण।
अंत में सभी को ईश्वरीय पत्रिका भेंट की गई।