51मीटर की चुनरी माँ बगलामुखी को अर्पित,आस्था का छठवां वर्ष

in #chhapiheda2 years ago

Raju malviya//IMG20221001164153.jpg
मां बगलामुखी को ध्वज चुनरी अर्पित करने के लिए शनिवार को बड़ी धूमधाम के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से मां बगलामुखी चुनरी यात्रा निकाली गई यात्रा में कोटा राजस्थान से पधारे कॉमेडी किंग छोटू दादा तथा देवास से पधारी भजन गायिका कनक वैशाली भावसार पूर्वा पाठक के स्वागत के लिए पूरे नगर वासियों ने पलक पावडे बिछा दिए पूरे नगर में छोटू दादा के साथ फोटो सेशन के लिए बहुत से भक्तों ने छोटू दादा को गोद में उठा लिया यात्रा का प्रारंभ मां शीतला माता मंदिर से चुनर पूजन पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी निर्मल गुप्ता मंडल अध्यक्ष बालचंद दांगी प्रदेश अध्यक्ष दांगी समाज मंडल महामंत्री स्वदेश शर्मा के कर कमलों से हुआ यात्रा का नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा एवं स्वल्पाहार से जगह जगह स्वागत किया गया यात्रा त्रिपोलिया बाजार से होती हुई बाजार चौक बस स्टैंड तालाब मोहल्ला पाटीदार मोहल्ला से होती हुई ग्राम मोहन झाड़मऊ
बालाहेड़ा से कुंडालिया डैम होती हुई मां बगलामुखी की नगरी नलखेड़ा धाम पहुंची तथा भक्ति के साथ मां बगलामुखी को चुनरी अर्पित कर भंडारे में सभी चुनर यात्रियों ने मां का प्रसाद ग्रहण किया यात्रा में देवास से पधारी भजन गायिका कनक वैशाली एवं पुरवा पाठक द्वारा माता के भजनों पर भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया विदित हो कि कुंडलिया डैम बनने के कारण छापीहेड़ा से नलखेड़ा का पुराना मार्ग अवरुद्ध होने के कारण 40 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है परंतु पुराने मार्ग पर बड़ी पुलिया निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है आने वाली सप्तम चुनरी यात्रा का संगम पुराने मार्ग से ही होगा इस यात्रा में नगर परिषद द्वारा शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी चुनर पूजन मे पवन कुशवाह नप अध्यक्ष प्रतिनिधि जीरापुर मंडल अध्यक्ष विष्णु पवार रामकरण मालाकार नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि खिलचीपुर संदीप शर्मा काका पार्षद ओम गुप्ता पार्षद देवबाई खटीक नपा अध्यक्ष प्रवीण खटीक अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश टॉक नपा उपाध्यक्ष समस्त पार्षद गण गणमान्य नागरिक सहित माता बहनों एवं बच्चों ने सहभागिता की यात्रा में उपस्थित सभी अतिथियों का पार्षद बद्री लाल रजक द्वारा साफा वंदन किया गया यात्रा समापन नलखेड़ा में ज्ञान सिंह गुर्जर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुंवर कोठार विधायक सारंगपुर मंडल अध्यक्ष माचलपुर हनुमान पाटीदार भी सम्मिलित हुए अंत में चुनरी यात्रा समिति द्वारा यात्रा में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया