आस्था की प्रथम चुनरी चढ़ाई मां वैष्णो देवी को

in #chhapiheda2 years ago

Kamal chouhanIMG-20221003-WA0057.jpg
छापीहेड़ा नगर के माली मोहल्ला स्थित लाल माता मंदिर से आस्था की प्रथम चुनरी यात्रा निकाली गई यह चुनर यात्रा लाल माता मंदिर पर पूजा अर्चना कर डूंगरी वाले सत्यानंद त्यागी जी महाराज का स्वागत अभिनंदन कर माता के भक्त जनों ने गुरुदेव को आगे किया एवं डीजे ढोल धमाके के साथ माता के जयकारों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण कर 5 किलोमीटर का सफर तय कर सिकंदरी जोड़ स्थित मां वैष्णो देवी को चुनर चढ़ाने के लिए पहुंचे जहां पर माता रानी को आस्था की चुनरी चढ़ाई गई इस चुनरी यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जिसमें नगर की महिलाएं एवं पुरुष हाथों में मां की चुनर के साथ-साथ नाचते गाते हुए निकले जगह जगह पर चुनर यात्रा का पुष्प वर्षा कर लोगों के द्वारा स्वागत किया गया मां वैष्णो देवी मंदिर पहुंचने पर महाआरती कर माता रानी को चुनरी चढ़ाई गई एवं समस्त भक्तजनों के लिए महा प्रसादी का आयोजन किया गया|
IMG-20221003-WA0056.jpg