शतरंज ओलंपियाड 2022: क्यों भारत के लिए ये बाजी जीतने का हो सकता है सुनहरा मौका?

in #chess2 years ago

भारत में आख़िरी बार शतरंज ने साल 2013 में राष्ट्रीय सुर्ख़ियां बटोरी थीं, जब यहां वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था. लगभग एक दशक बाद एक बार फ़िर सबकी निगाहें भारत और भारतीय टीम की तरफ़ टिकी हैं.

भारत पहली बार शतरंज ओलंपियाड की मेज़बानी कर रहा है. तमिलनाडु के शहर मामल्लपुरम में 28 जुलाई से शतरंज ओलंपियाड शुरू हो गया है.

ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधि मामल्लपुरम पहुंच चुके हैं.

भारत ने शतरंज ओलंपियाड के द्विवार्षिक टीम प्रतियोगिता में केवल एक बार, साल 2014 में कांस्य पदक जीता है. तब भारत को 19वीं वरियता दी गई थी.

भारतीय टीम के युवा और प्रबल ग्रैंडमास्टर्स की फौज ओलंपियाड में मज़बूत दावेदारी पेश करने को तैयार है.
_126074748__126059422_gettyimages-1242117971-594x594.jpg.webp

Sort:  

सर मैंने आपकी खबरों को लाइक कर दिया आप भी मेरी खबरों को लाइक कर दें