8 साल की बच्ची स्कूबा डाइबर ने समंदर मे से निकली 600kg प्लास्टिक वेस्ट

in #chenai3 years ago

8 साल की बच्ची आराधना थारुण ने स्कूबा डायबिंग करते समय 600kg निकली प्लस्टिक वेस्ट. चेनई के रहने वाली आराधना 5 साल से स्कूबा दायबिंग कर रही है.वाह प्लास्टिक वेस्ट रिसाइकिलिंग के लिए दे देती है.उन्हे इनकी ट्रेनिंग इनके पिता अरविन्द थारुण श्री ने दी है.जो खुद एक डायबिंग इंस्ट्राक्टर है जो समंदर से अब तक दस हजार kg प्लास्टिक वेस्ट निकाल चुके है.अरबिंद कहते थे की आराधना छोटी उम्र मे समंदर के अंदर छुपे खूबसूरती को देखे.images (1).jpeg
स्कूबा डायबिंग सिखने के बाद आराधना को समंदर के इकोसीस्टम से बहुत लगाव हो गया.उनके पिता अरविन्द ने समंदर के वताबरण और उससे होने वाली नुकसान के बारे मे भी जानकारी दिया.और इसी इकोसीस्टम की संरछाड़ करने के लिए आराधना ने अपने पिता की तरह समंदर को साफ करने के लिये फैसला लिए.images (2).jpeg
दोनों साथ मिलकर समंदर और बीच को साफ करतें है और सफाई के दौरान निकले कचरे को रीसायकल करने के लिए दे देते है.और उससे जमा पैसे को तमीनाडु के डिपार्टमेंट ऑफ़ इन्वाइरमेंट को दे देते है.साथ ही मारिन लाइफ को बचाने के के लिए जागरूप करती है.हाल ही मे अराधना ने अपने पिता के साथ save the ocean के तहत 18 km तैर कर वल्ड रिकॉर्ड बनाई.images (3).jpeg