अमृत सरोवरों का CDO अतुल मिश्र ने किया निरीक्षण, कार्य मे तेजी लाने का दिया निर्देश

in #cheking2 years ago

IMG-20220730-WA0080.jpg
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है। जिसको लेकर संतकबीरनगर जिले के मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र लगातार तमाम ब्लॉक क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले गावों में बन रहे अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य की प्रगति जानने और उसके निरीक्षण में जुटे हुए हैं। छुट्टी यानी रविवार के दिन भी वो अवकाश न मनाते हुए तय सीमा के भीतर अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य को पूरा करने में लगे हुए हैं। जिले के बघौली, और बेलहर ब्लॉक क्षेत्र के तमाम अमृत सरोवरों के निरीक्षण के बाद उन्होंने नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोलनापुर, ग्राम पंचायत देवकली खुर्द, ग्राम पंचायत महोबरा और ग्राम पंचायत महुली में निर्माणाधीन अमृत सरोवरों का निरीक्षण किये, इस दौरान मनरेगा के तहत श्रमिक सरोवर पर काम करते मिले। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि अमृत सरोवर के निर्माण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सरोवर के निर्माण में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए। नाथनगर ब्लॉक के तमाम गांवो में हो रहे अमृत सरोवरों के निर्माण में मिट्टी के काम पूरे हो चुके हैं जिसके बाद अब पक्के काम कराए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान सीडीओ अतुल मिश्र ने बताया कि भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर जो हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित कराई जा रही है ग्राम विकास विभाग इसका नोडल विभाग है, इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में दो अमृत सरोवर बनाए जाने हैं। जिसमें 20 परसेंट काम मुझ को 15 अगस्त तक पूरे कराने है, इसी क्रम में मैं विकासखंड बेलहर, विकासखंड बघौली के आठ - आठ, नौ - नौ अमृत सरोवरों का निरीक्षण कर चुका हूं, आज उसी क्रम में मैं नाथनगर ब्लाक में गया था जहां के मौलानापुर में सीढ़ी का काम हो चुका है और रिटेनिंग वाल पूरी हो चुकी है, आउटलेट का काम वहां चल रहा था, प्रधान को निर्देशित किया गया कि आप यहां पर ध्वजारोहण के लिए फ्लैग स्थल बनाएं, और 10 अगस्त तक उसको हर संभव प्रयास करके पूर्ण कर लें ताकि 15 अगस्त को वहां पर ध्वजारोहण किया जाए। इसी क्रम में महोबरा में भी फ्लैग होस्टिंग का स्थल व पाथवे काम अभी नही हो पाया है जबकि नेट आउटलेट बहुत अच्छी तरह से बन गया है। तालाब में पानी भी हो गया है, मिट्टी की खुदाई का काम पूरा हो गया है, वहां के प्रधान पति को निर्देशित किया गया है कि आप 10 अगस्त तक उसको पूरी मानक के अनुसार पूर्ण करा कर के 15 अगस्त को यहां पर अन्य समारोह आयोजित करते हुए ध्वजारोहण किया जाए। महुली में ही सीढ़ी का काम हो चुका है नेट आउटलेट का काम हो गया है पूरे तालाब की खुदाई हो गई है, वहां पर भी निर्देशित किया गया है कि आप पाथवे का काम 10 अगस्त तक का पूरा करा करके और ध्वजारोहण के स्थल को चिन्हित करके हुए यहां पर एक चबूतरा बना करके और ध्वजारोहण का स्थल निश्चित किया जाय, इसी तरह कई भागो में भी पुराना तालाब है, उस तालाब को भी डबलप करने के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है, इस पूरे भ्रमण के दौरान खंड विकास अधिकारी अशोक श्रीवास्तव, एपीओ ऋषि सिंह, और उस गांव पंचायतों के प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी भी उपस्थित रहे। यह शक्त निर्देश दिए गए कि इसी तरह के अमृत सरोवर हम अगले एक साल के बीच में हर गांव में दो-दो अमृत सरोवरों का हम विकास करेंगे

Sort:  

Please like nd follow me