विरोध की आशंका, मनौरी स्टेशन पर तैनात रही पुलिस

in #cheking2 years ago

09461818AL_19KSI04_1655659831_1655659831.webp

कौशाम्बी। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। जगह-जगह रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन की बोगियों और रोडवेज की बसों में आगजनी की गई। पूरामुफ्ती थाने के मनौरी रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना के विरोध की आशंका के चलते रविवार सुबह से ही पुलिस बल मुस्तैद रहा। रेलवे स्टेशन पर थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे। एएसपी व एडीएम ने भी रेलवे स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था देखी।

अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर देश भर के स्टेशनों पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। प्रवेश के पहले गहन जांच और सादी वर्दी में प्रशासन की तैनाती की गई है। सभी स्टेशनों पर प्रशासन की तरफ से सुबह के समय फुट मार्च भी किया गया और प्लेटफार्म पर हर व्यक्ति की सीसीटीवी से मॉनीटरिंग की जा रही है ताकि किसी तरह का विरोध, आगजनी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाई जा सके। अग्निपथ योजना के विरोध में पूरामुफ्ती इलाके के रेलवे स्टेशनों पर विरोध की आशंका के चलते भारी मात्रा में पुलिस बल मुस्तैद रहा। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने रेलवे स्टेशनों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। पुलिस की मुस्तैदी के चलते रेलवे स्टेशनों पर कोई भी विरोध प्रदर्शन करने नहीं पहुंचा। एएसपी अभिषेक भारती व एडीएम ने मनौरी और बम्हरौली रेलवे स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था देखी। थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने कस्बा मनौरी व रेलवे स्टेशन पर घूमकर सुरक्षा व्यवस्था देखी। इसके अलावा बम्हरौली रेलवे स्टेशन पर चौकी प्रभारी शिवेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।