डायवर्सन टूटने की सूचना मिलने पर आधी रात नक्सलियों के गढ़ पहुंचे थे कलेक्टर

नारायणपुर। जिला प्रशासन द्वारा अतिवृष्टि के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर सतत् नज़र बनाये हुए हैं और स्वयं नदी-नालों, पुल-पुलियों पर जाकर निरीक्षण भी कर रहे हैं। रात्रि में कलेक्टर श्री रघुवंशी को सूचना मिली कि भारी बारिश के चलते नारायणपुर जिले के अंतिम छोर कड़ेमेटा कैम्प के आगे भारी बारिश के चलते डायवर्सन टूट गया है। जिले के अंतिम छोऱ और घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी सहित पूरा प्रशासनिक अमला रात 2 बजे मौके पर पहुँचा और स्थिति का जायजा लिया। मौका पर पाया कि पुल के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है। सावधानी बरतते हुए कलेक्टर रघुवंशी ने पुल के ऊपर से आवागमन को प्रतिबन्धित कराया। साथ ही मौके पर जवानों को तैनात भी किया गया। कलेक्टर ने पानी का बहाव कम होने पर आवागमन को बहाल करने और तत्काल इस डायवर्सन को ठीक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों और सेना के जवानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।