निःस्वार्थ भाव से मानव सेवा से बढ़कर पुनीत कार्य और कुछ नहीं- पं0 रवि शर्मा

in #charity2 years ago (edited)

VideoCapture_20220904-182528.jpg

स्व0 श्रीमती कौशल्या अग्रवाल की द्वितीय पुण्यस्मृति में यथार्थ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

बरुआसागर। रविवार को नगर पालिका परिषद, बरुआसागर के प्रांगण में पी एस ज्वेलर्स, झाँसी के संचालक पुरुषोत्तम अग्रवाल की धर्मपत्नी स्व0 श्रीमती कौशल्या अग्रवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर यथार्थ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष सदर विधायक पं0 रवि शर्मा ने कहा कि निःस्वार्थ भाव से मानव सेवा से बढ़कर पुनीत कार्य और कुछ नहीं हो सकता है। अपनों की स्मृति को सभी के हृदय में चिरस्थायी रखने के लिए प्राणिमात्र की निश्छल मन से सच्ची सेवा सर्वोत्तम माध्यम है। बरुआसागर कस्बे के लोगों को आयोजकों के सौजन्य से यथार्थ जैसे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का निःशुल्क परामर्श व उपचार मिलना सौभाग्य की बात है। इस पुनीत कार्य के लिए उन्होंने आयोजकों की सराहना की।
VideoCapture_20220904-183309.jpg
इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष पं0 रवि शर्मा, सदर विधायक, मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार अग्रवाल, रिटा आईएएस विशिष्ट अतिथि पॉवर ग्रिड कारपोरेशन के स्वतंत्र निदेशक रामनरेश तिवारी, श्रीमती हरदेवी ओमी कुशवाहा पालिकाध्यक्ष, श्रीमती कल्पना शर्मा अधिशाषी अधिकारी व अनिल अग्रवाल एडवोकेट अध्यक्ष अग्रवाल समाज, झाँसी ने स्व0 श्रीमती कौशल्या अग्रवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
VideoCapture_20220904-182642.jpg
इस दौरान यथार्थ हॉस्पिटल के डॉ अमनजीत किन्द्रा, डॉ विपिन भारद्वाज, डॉ सोनू चौहान, डॉ शशांक, डॉ सुजीत सिंह, डॉ सुरभि चौधरी, डॉ दिव्या पिपरिया सहित कार्यक्रम आयोजक पुरुषोत्तम अग्रवाल, शंकरलाल अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, सोहन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, विशेष सहयोगी महेश चंद्र अग्रवाल, विवेक, अंकुर, नितिन, अनिल अग्रवाल, राजीव राय, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा, शिवप्रसाद अग्रवाल, रवि प्रकाश शर्मा, दशरथ रजक, राकेश बिरथरे, नरेंद्र सिंह भदौरिया, दीपक बिरथरे, अरुण खेवरिया, जगत सोनी, धर्मेंद्र सोनी, सतीश पटेरिया, देवेंद्र गोस्वामी, मोनू नायक, सुरेंद्र बिरथरे, अजित नामदेव आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

राजीव बिरथरे, बरुआसागर झाँसी।