चंदौली -सेना को रोजगार का अड्डा न बनाएं सरकार - अंजनी सिंह

माननीय प्रधामंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी से अपील करता हूं भारत के सुनहरे भविष्य प्यारे युवाओं को देश की सड़कों पर जलने से बचाएं अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेकर पहले देश की जनता एवं होनहार युवाओं को भरोसा में लें चार साल ट्रेनिंग सेवा के बाद उन्ही पचहत्तर प्रतिशत युवाओं को देश प्रदेश की सभी पुलिस आर्मड इकाइयों अर्धसैनिक बलों इंटेलिजेंस सीबीआई सीआईडी इकाइयों में नियुक्ती की गारंटी दें |1655658869982.png
देश प्रदेश के प्यारे युवाओं से अपील बिना डरे बिना दबे अपने उद्देश्य पर आपलोग आगे बढ़िए और जबतक सरकार आप सभी की मांगों को नहीं मान लेती तब तक आप सभी लोग संघर्ष जरूर करिए अगर सरकार आपकी मांगों को नहीं मानती तो छीन लीजिए ऐसी सरकार के हाथों से वह कलम जिस कलम से देश की सरकार आप सभी युवाओं के भाग्य एवं भविष्य के ऊपर कालिख पोतने का काम कर रही है साथियों गुजारिश करता हूं हिंसा का रास्ता छोड़ दीजिए देश की सारी संपत्ति देश की सम्मानित जनता हम सबकी अपनी है हिंसा व उग्र आंदोलन में अपनों को ही अपने देश को ही नुकसान होगा इसलिए उग्र आंदोलन का रास्ता छोड़ करके शांतिप्रिय तरीके से सरकार से संघर्ष जारी रखिए हमारी आप सभी को शुभकामनाएं आप सभी लोग कानून को अपने हाथ में मत लीजिए बल्की कानून का सम्मान करते हुए कानून को अपने साथ रखिए संघर्ष कीजिए शुभकामनाएं ,

            अंजनीसिंह
        जिलापंचायत सदस्य चंदौली